गरियाबंद

गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर जीवन हो सकता है सफल-मध्यानी
03-Jan-2023 6:23 PM
गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर जीवन हो सकता है सफल-मध्यानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 जनवरी। स्थानीय शीतलापारा वार्ड 20-21 में सतनामी समाज के तत्वाधान में शनिवार को सतनाम धर्म के पथ प्रदर्शक संत परम पूज्य गुरू घासीदास जी का 266 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर समाजिकजनों द्वारा शाम 5 बजे पालो चढ़ाने व गद्दी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी बड़े बुजुर्ग, महिला पुरुष, बच्चे पंथी नर्तक दल के साथ सतनाम धर्मशाला से बाबा की गद्दी व पालो को लेकर मुख्य मंदिर तक लाये और फिर पालो चढ़ाया गया। वहीं शाम 7 बजे मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन,वार्ड पार्षद अजय साहू व पार्षद पदमिनी सोनी कर रही थी।

धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि संत महात्माओं की भूमि है। संत गुरु घासीदास बाबा ने सत्य की महिमा को जन-जन तक पहुँचाया, लोगों को छुआछूत, जातिपाती, भेदभाव व बाह्य आडम्बर को लेकर जागृत किया था। उन्होंने कहा कि बाबा की महिमा का बखान करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर मनुष्य अपने जीवन मे उनके बताये मार्ग को आत्मसात करें तो जीवन सफल हो सकता है।

पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए सभी को बाबा के बताये मार्ग का अनुशरण करने का संदेश दिया। रामा यादव व भूपेंद्र सोनी ने कहाकि बाबा गुरु घासीदास जी कोई जाति विशेष के नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के गुरु है। उनके अनुयायी कोई एक जाति का ही नहीं कोई भी जाति का हो सकता है।

उन्होंने गिरौदपूरी को एक पवित्र धाम बताया, बाबाजी के मनखे मनखे एक समान के विचार हमें हमेशा नेक कार्यों के लिए प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने सभी को नशापान से दूर रहकर बाबा के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने बाबा की महिमा सहित उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए समाज को बाबाजी के बताये शिक्षा से जुडऩे की अपील की। उन्होंने समाज के युवाओ को इसके लिए आगे आने का निवेदन किया। मंदिर उन्नयन कार्य के लिए किये कार्यों हेतु समाज की ओर से पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी सहित सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. साथ ही साथ वार्ड की महिला कमांडो व शानदार पंथी का प्रदर्शन करने वाले मोंगरा के फूल पंथी पार्टी के सभी कलाकारो का सम्मान किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, अजय साहू, पद्मिनी सोनी, अनिता रामेश्वर देवांगन, जुगा बाई गिलहरे, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अनूप खरे, मेघनाथ साहू, रामा यादव, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन,उपाध्यक्ष नीलकमल गिलहरे, सरपंच गोतियारडीह मुकेश डीढ़ी, अखिलेश निराला, मुन्ना बंधे, बीरबल सिंह राजपूत, घनश्याम साहू, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष रुखमणी साहू उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद व पालिका सभापति अजय साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने बिशेषर हिरवानी, कमलेश बघेल,यारबल लहरे, गोपाल लहरे, सत्यप्रकाश बघेल, कामिनी बघेल,पूर्णिमा लहरे, दिव्या हिरवानी, चुम्मन,अश्वनी हिरवानी, कन्हैया बंजारे,रुपलाल बघेल, श्रीराम बंजारे, सतीश टंडन, जीतेन्द्र कोसरे, टिकेश्वर गिलहरे, बालाराम चेलक , ढाकेश्वर, प्रहलाद सहित अन्य समाजिकजनों का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news