गरियाबंद

सभी धान खरीदी केंद्रों में धरम कांटा लगाया जाए - सभापति
03-Jan-2023 6:36 PM
सभी धान खरीदी केंद्रों में धरम कांटा लगाया जाए - सभापति

नवापारा राजिम, 3 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रविंद्र चौबे का गरियाबंद जिला का एक दिवसीय प्रवास रहा, जिसका सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू के नेतृत्व में मंडी प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया साथ ही फिंगेश्वर ब्लॉक के सभी उपार्जन (खरीदी)केंद्रों के अध्यक्षगण भी मौजूद रहे सभी सोसायटी अध्यक्ष गणों के आग्रह पर धान खरीदी में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए मांग रखी कि सभी खरीदी केंद्रों में धर्म कांटा होना चाहिए ताकि संग्रहण केंद्र ले जाते समय उपार्जन केंद्र से कांटा होकर जाए।  संग्रहण केंद्र में पुणे कांटा हो और दोनों की कांटा के मिलान हो वर्तमान में  उपार्जन केंद्र से जाने के बाद वजन की कमी की बात कही, मंत्री जी सारी बातों को गंभीरता से सुनते हुए भविष्य में अमल करने की बात कही। उक्त अवसर पर  जाकिर खान लचकेरा, बलदाऊ साहू, भीम साहू, लोकनाथ साहू, रूमान यादव, ऊधोराम साहू,रामविशाल ओगरे, डॉ.नारद साहू, आनंद राम एवं सभी सोसाइटी के अध्यक्षगण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news