गरियाबंद

पीएम आवास अधूरा, हितग्राही भटक रहे-रूपसिंग
03-Jan-2023 6:42 PM
पीएम आवास अधूरा, हितग्राही भटक रहे-रूपसिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 जनवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम देवगांव में भाजपा मंडल फिंगेश्वर के आह्वान पर मोर अवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रूपसिंग साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के साथ घोर अन्याय करते हुए गरीबों को मकान से वंचित करने का पाप किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने आवास योजना के अलावा किसान के किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना और गांव में हर घर में हर शुद्ध पानी के लिए नल जल योजना सहित अनेक जनहित योजनाओं को रोक दिया है। इसका खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ रहा है। श्री साहू ने कहा कि राज्य के लाखों गरीबों को अपने मकान से वंचित होना पड़ रहा है। इससे न तो स्वीकृत मकानों का निर्माण किया जा रहा है और न ही राज्यांश राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके चलते महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदेश के लाखों गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार के बार-बार आग्रह और निर्देश के बाद भी राज्य के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार घोर उपेक्षा करते हुए न तो नए आवास का पंजीयन कर रही है और न ही स्वीकृति दी जा रही है। वहीं लगभग 4 लाख पुराने स्वीकृत आवासों का भी काम अधूरा है जिसे सरकार पूरा नहीं कर रही है और हितग्राही दर-दर ठोकर खा रहा है। प्रदेश की जनता परेशान हैं। भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। जनपद सदस्य आसाराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आवास विहीन परिवारों को आवास बनाकर देने की योजना में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लापरवाही और असंवेदनशीलता बरती है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 8 लाख गरीब परिवारों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11.50 हजार करोड़ राशि स्वीकृत किया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यांश का बहाना बनाकर बंद कर दिया। कार्यक्रम को ग्राम चरभ_ी सरपंच ओम प्रकाश साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गंगादीन साहू, रूपेश साहू, कमल साहू, जीवान साहू, सियाराम साहू, उदयराम साहू, पोलाराम साहू, बिहारी साहू, हेमूराम साहू, संतोष मार्कंडेय, प्रेमसिंग नागारची, भूखेलाल नागारची, सुरेश मतावले, रोहित पटेल, गेंद राम ध्रुव, त्रिलोक साहू, गोपेश साहू, श्रीमती गुपिन साहू, सत्यवती, चंद्रिका साहू, दूज बाई साहू, मोगरा साहू, जोधू राम साहू, चुमेश्वर साहू, हेमनारायण, महेंद्र ध्रुव, मनीराम साहू, यादराम साहू, गोपी साहू, भुवन साहू, सेवक साहू, नानक साहू, चंदूलाल साहू, अजय राय, मदन साहू, मोनू साहू, प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news