नारायणपुर

मशीन ऑपरेटर एवं मशीन ऑपरेटर असिसटेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग प्रशिक्षण के लिए 10 तक आवेदन
03-Jan-2023 8:40 PM
मशीन ऑपरेटर एवं मशीन ऑपरेटर असिसटेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग  प्रशिक्षण के लिए 10 तक आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 3 जनवरी। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग के युवाओं को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुशंसित प्रदाय संस्था सिपेट रायपुर से 3 माह मशीन ऑपरेटर एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है।

उन्होंने बताया कि इस हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के कम से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को उक्त ट्रेडो में 3 माह का प्रशिक्षण सिपेट रायपुर द्वारा प्रदाय किये जाने हेतु जिले के इच्छुक लक्षित वर्ग के युवाओं से 10 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

इस हेतु आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग एवं जिले का मूल निवासी होना आवश्यक किया गया है। इसके लिए सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। इसके अलावा आवेदक का कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना तथा उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना अन्य अर्हताओं में से एक है। इस हेतु आवेदक का मतदाता परिचय पत्र और राशन कार्ड एवं आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति संलग्न करना होगा। उक्त पात्रता रखने वाले इच्छुक अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवा 10 जनवरी तक निर्धारित दस्तावेज के साथ कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यपालन अधिकारी, जिला अत्यावसायी सहकारी विकास समिति नारायणपुर (कक्ष क्रमांक 84) में आकर आवेदन प्रस्तुत कर जमा कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news