मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चिरमिरी की हनी सोनी को श्री नटराज कलारत्न सम्मान
03-Jan-2023 9:14 PM
चिरमिरी की हनी सोनी को श्री नटराज कलारत्न सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 3 जनवरी। चिरमिरी जीएम कॉम्प्लेक्स निवासी सत्ते लाल सोनी व विमला सोनी की पुत्री हनी सोनी (22) ने उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय श्री नटराज कला रत्न सम्मान हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ाया।

हनी सोनी बचपन से ही साहित्य कला के क्षेत्र में अपनी रुचि रखती थी और केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी मैं अपनी हायर एजुकेशन ग्रहण की तथा आगे की पढ़ाई के लिए खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कथक नृत्य गायन में मास्टर की पढ़ाई कर रही है। हनी सोनी ने डॉ. सुमित्रा दत्ता राय  और डॉ. जितेश गडपायले से कथक नृत्य शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और समय-समय पर यूनिवर्सिटी द्वारा अलग-अलग स्थानों में अपने कथक नृत्य का प्रस्तुति देकर कई बार पुरस्कार से सम्मानित हुई। उज्जैन में होने वाले आयोजन का पता चला जहां लोग अलग-अलग राज्यों से अपनी प्रस्तुति देने आ रहे थे।

इस आयोजन में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अपनी सहभागिता दर्ज कराई और उज्जैन के महाकालेश्वर में अपनी प्रस्तुति देकर दूर दराज से आए हुए मुंबई दिल्ली कोलकाता जैसे बड़े शहरों के कत्थक और भरतनाट्यम जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने अपनी एक अलग स्थान बनाएं जो कि प्रथम द्वितीय पुरस्कार से हटकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय श्री नटराज कला रत्न से सम्मानित किया गया।

हनी सोनी ने अपनी रूचि, अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित रखा और और वह दिन प्रतिदिन आगे बढ़ती रही और अपनी मेहनत लगन से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अपना प्रवेश लेकर अपने गुरु जनों से कथक नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर अपने शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news