बिलासपुर

पेट्रोल पंप में फायरिंग करने वालों का सुराग देने पर इनाम की घोषणा
05-Jan-2023 1:01 PM
पेट्रोल पंप में फायरिंग करने वालों का सुराग देने पर इनाम की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जनवरी।
मंगलवार की शाम कोटा थाना क्षेत्र के लखोदना और चंगोरी गांव के बीच स्थित पेट्रोल पंप में लूट की नीयत से गोली चलाने वाले आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बदमाशों की सूचना देने पर 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

यह घटना रात करीब 8:15 बजे हुई थी। तीन आरोपी बाइक पर पहुंचे थे उन्होंने देसी कट्टे से एक गोली चलाई जो जमीन पर जाकर धंस गई। दूसरा कारतूस डालने के दौरान कट्टे का ट्रिगर फंस गया। इस बीच गोली की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। यह देख कर लूट की नीयत से पहुंचे आरोपी बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। पहचान छुपाने के लिए उन्होंने चेहरे में गमछा लपेटा था। साथ ही जिस बाइक से आए थे उसमें नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। वारदात के बाद कोटा की तरफ वे भागे थे। सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना दर्ज हुई है, मगर आरोपियों की पहचान नहीं मिल पा रही है। साइबर सेल और कोटा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएसपी माथुर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news