सूरजपुर

प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग को लेकर किसान नेता ने ज्ञापन सौंपा
05-Jan-2023 6:39 PM
प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग को लेकर किसान नेता ने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 5 जनवरी। किसान नेता सुनील साहू ने स्कूली बच्चों के जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु स्कूलों में शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल निराकरण किए जाने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार ओपी सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग की है।

सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि विगत 3-4 वर्षों से स्कूलों में राजस्व व शिक्षा विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से स्कूली बच्चों के जाति, निवास स्कूलों में ही बनाए जाने हेतु शिविर आयोजित कर स्कूली बच्चों से आवेदन पत्र लिए जाते हैं, लेकिन किसी भी शिविर में प्राप्त आवेदन का निराकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे स्कूली बच्चों का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है जिससे शिविर के उद्देश्यों की भी पूर्ति नहीं हो रही हैं और स्कूली बच्चों के अभिभावक,पटवारी तथा तहसील कार्यालय में प्रमाण पत्र बनवाने का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण कई बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं। किसान नेता ने शिविर से प्राप्त ऐसे सभी पात्र आवेदनों का तत्काल निराकरण कर स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग अपने पत्र में एसडीएम सागर सिंह से की है।

शिक्षा विभाग का बना है पोर्टल

 स्कूली बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग का एक पोर्टल भी बनाया हुआ है जिसमें शिविर के माध्यम से प्राप्त पात्र आवेदनों को अपलोड कर तहसीलदार के आईडी पर भेजना होता है जिससे तहसीलदार ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी कर दें। इस पोर्टल की माने तो इस शैक्षणिक सत्र में स्कूलों से शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण हेतु पात्र कुल विद्यार्थियों की संख्या 1701  है जिसमें 1315 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 24 आवेदन पत्र ही आनलाइन अपलोड हो पाए हैं और जारी प्रमाण पत्र की संख्या शून्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news