बिलासपुर

हत्या में सजा काट रहा कैदी ट्रेन से कूदकर फरार, दुर्ग की पेशी से लौटते जवानों को चकमा दिया
06-Jan-2023 2:53 PM
हत्या में सजा काट रहा कैदी ट्रेन से कूदकर फरार, दुर्ग की पेशी से लौटते जवानों को  चकमा दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जनवरी।
पेशी के लिए दुर्ग ले जाए गए सेंट्रल बैंक में आजीवन कारावार की सजा काट रहे कैदी ने रायपुर से बिलासपुर के बीच ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। उसकी तलाश में टीम लगाई गई है। उसके खिलाफ हत्या के चार मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।

जानकारी के मुताबिक चांदापुर थाना, जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश के कैदी सुनील कुमार उर्फ बलिकरण को हत्या के आरोप में सन् 2018 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। दुर्ग में लंबित मामले को लेकर उसे पहले वहीं के जेल में रखा गया था, फिर 2021 में बिलासपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया था। मंगलवार को पेशी के लिए उसे दुर्ग ले जाया गया था। बुधवार की शाम वह शिवनाथ एक्सप्रेस से लाया जा रहा था। पुलिस लाइन प्रधान आरक्षक देवचरण मरावी और आरक्षक विकास कुर्रे उसे हथकड़ी पहनाकर अपने साथ बिठाकर रखे थे। 

रायपुर स्टेशन से ट्रेन निकली और सिलयारी के पास उसने टॉयलेट जाने की बात कही।

 पुलिस जवानों ने हथकड़ी को खुद से अलग किया और उसे हथकड़ी सहित टॉयलेट भेजा। टॉयलेट से निकलकर उसने वाश बेसिन में मुंह धोना शुरू किया। इसी बीच ट्रेन की गति थोड़ी धीमी हुई। मौका पाते ही वह हथकड़ी सहित ट्रेन से नीचे कूद गया। पुलिस कर्मियों ने भी उसके साथ नीचे कूदकर उसे पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह अंधेरे में फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कैदी पर हत्या के चार मामले दर्ज हैं। बलिकरण की हत्या के बाद उसे मृत्युदंड की सजा मिली थी जिसे अपील के बाद आजीवन कारावास में बदल दिया गया था। उसके खिलाफ दुर्ग के अलावा रायपुर कोर्ट में भी गंभीर अपराधों पर सुनवाई हो रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news