रायगढ़

धान उपार्जन केंद्र में मिली अनियमितता
06-Jan-2023 3:51 PM
धान उपार्जन केंद्र में मिली अनियमितता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी।
धान उपार्जन केंद्रों के समितियों द्वारा कई प्रकार से अनियमितता बरती जा रही है। खाद्य विभाग की टीम ने नावापारा ब में जांच करने पर काफी गड़बडिय़ां मिली है जिस पर विभाग ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
खाद्य अधिकारी रायगढ़,खाद्य निरीक्षक द्वय रायगढ़ पुसौर द्वारा धान उपार्जन केंद्र नावापारा ब (सेवा सहकारी समिति छिछोरउमरिया) तह पुसौर की औचक जांच किया गया जांच में उपार्जन केंद्र में व्यापक अनायमितता पाई गई।

4 जनवरी तक के खरीदी किए गए धान का भौतिक सत्यापन किये जाने पर आनलाईन खरीदी पत्रक मे दर्ज सरना धान की खरीदी से 949 बोरा धान 379.60 क्विंंटल अधिक पाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि केंद्र में मोटा किस्म में सरना धान की खरीदी की जा रही है। कई स्टॉकों में मोटा और सरना धान एक साथ पाए गए हैं आवक पंजी और खरीदी पंजी में भी भारी असमानता पाई गई।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही पाया गया सिंगल लेयर डनेज लगाकर धान की स्टेकिंग की गई है। विगत दिवस के खरीदे गए धान की सिलाई स्टेकिंग नहीं हो पाई थी खरीदी केंद्र प्रभारी मुकेश यादव,आपरेटर अशोक भोई एवं लिपिक ओमप्रकाश चैहान द्वारा उक्त संबंध मे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सका। जांच दल द्वारा प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news