रायगढ़

बिजलीकर्मी बनकर गांव का ट्रांसफार्मर लेकर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा
06-Jan-2023 3:51 PM
बिजलीकर्मी बनकर गांव का ट्रांसफार्मर लेकर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  6 जनवरी।
खुद को बिजली कर्मी बताकर गांव का ट्रांसफार्मर पिकअप में लोडकर चोरी कर भाग रहे युवकों को गांव वालों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना घरघोड़ा में लैलूंगा उपसंभाग के सहायक यंत्री पंकज कुमार (28) द्वारा घरघोड़ा के ग्राम सहसपुर से कुछ युवकों द्वारा बिजलीकर्मी बनकर ट्रांसफार्मर चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।  

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि रात्रि इसे ग्राम सहसपुर का बाबुलाल राठिया मोबाइल पर कॉल कर बताया कि कुछ युवक पिकअप वाहन लेकर गांव आये और विद्युत विभाग से आए हैं कहकर मेन बस्ती ग्राम सहसपुर के विद्युत ट्रांसफॉर्मर डी.पी. के नीचे रखे हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर को अपने पीकअप वाहन में लोडकर ले जाया जा रहे थे, गांववालों को शंका होने पर कुछ दूर दौड़ाकर दोबारा पूछताछ करने पर ड्रायवर के साथ आये हुए लडक़े गाड़ी से उतर कर भाग गये। सूचना पर गांव पहुंचा, गांववाले ड्रायवर को पकडक़र रखे थे और घरघोड़ा पुलिस को भी सूचना दिया गया था।

पीकअप में आरोपियों द्वारा चोरी किया हुआ ट्रांसफॉर्मर लोड था। ड्रायवर से पूछताछ करने पर अपना नाम रामगोपाल साहू निवासी झोपडीपारा जूटमिल रायगढ़ का होना बताया। सहायक यंत्री के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपी रामगोपाल साहू पर चोरी का अपराध दर्ज कर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी रामगोपाल साहू (26) सा. झोपडीपारा जूटमील चौकी जूटमील थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (छ.ग.) के मेमोरंडम पर पीकअप, एक बिजली का पुराना फेल्ड ट्रांसफॉर्मर 25 के.व्ही. कीमती लगभग 47,000 रूपये का जब्त किया गया है।

आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया है, जिसे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गुरुवार की दोपहर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news