बिलासपुर

सरकारी शिक्षक बनाने के नाम पर महिला से 2 लाख की ठगी, आरोपी ने रायपुर, बेमेतरा में भी की ठगी
07-Jan-2023 2:16 PM
सरकारी शिक्षक बनाने के नाम पर महिला से 2 लाख की ठगी, आरोपी ने रायपुर, बेमेतरा में भी की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जनवरी।
सरकारी शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर  महिला से 2 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने माना रायपुर के पप्पू शिवहरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। उसके खिलाफ रायपुर और बेमेतरा जिले में भी ऐसे ही मामलों में अपराध दर्ज है।

मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र की प्रिया राजपूत (25 वर्ष) ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है कि अपने जेठ मनोज राजपूत के माध्यम से आरोपी पप्पू शिवहरे उर्फ ख्यालीराम पवैया से उनके पति नवीन का परिचय हुआ था। आरोपी ने कहा कि उसकी सरकारी विभागों में अच्छी जान पहचान है और वह प्रिया को शिक्षक की नौकरी लगवा सकता है। उसके झांसे में आकर पति नवीन तैयार हो गया और 4 लाख रुपये में सौदा तय किया। आरोपी ने एडवांस के रूप में बीते अप्रैल माह में ज्योति फ्यूल रायपुर के खाते में दो लाख रुपये जमा कराए। कई महीने बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो नवीन और प्रिया ने उससे संपर्क किया। लेकिन आरोपी ने न तो नियुक्ति पत्र दिया न ही रकम लौटाई। बाद में उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया। बिलासपुर और रायपुर के अपने बताए गए पते से भी वह गायब है।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ रायपुर के माना और बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाने में भी केस दर्ज हैं। सिविल लाइन पुलिस 420 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news