रायगढ़

हत्या का प्रयास, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
07-Jan-2023 4:48 PM
हत्या का प्रयास, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  7 जनवरी।
घरघोड़ा के ग्राम छोटे गुमड़ा के एक युवक को पेट्रोल पम्प से उधारी में दिये गये डीजल की रकम मांगना इस समय भारी पड़ गया, जब उधारी रकम को लेकर दो युवक उसके साथ मारपीट किए। घायल युवक पेट्रोल पम्प का सेल्समेन है, उधारी डीजल लिये युवक ने अपने दोस्त के साथ सेल्समेन पर लोहे के रॉड, डंडा से सिर, चेहरे, पीठ पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाये। मामले में घरघोड़ा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आहत के मेडिकल रिपोर्ट का पुन: क्यूरी कराया गया और क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर मारपीट के अपराध में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास की धारा (307 आईपीसी) विस्तारित कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम छोटे गुमडा, घरघोड़ा में रहने वाला रंजीत कुर्रे (24) हरि पेट्रोल पंप घरघोडा में पेट्रोल डीजल सेल्समेन का कार्य करता है। मारपीट की घटना के करीब 15 दिन पहले रंजीत गांव के धजाराम कुर्रे को पेट्रोल पम्प से 12 लीटर डीजल उधारी में दिया था, जिसका रूपये मांगने पर आज दूंगा, कल दूंगा कहकर धजाराम टाल रहा था। 20 दिसंबर को गांव बस्ती में रंजीत फिर डीजल उधारी में दिये रकम 1,156 रूपये मांगने लगा तो धजाराम कुर्रे और उसका साथी जयेन्द्र कुमार कुर्रे ने रंजीत को गाली गलौज कर लोहे के राड, डण्डा से मारपीट की। घटना के समय रंजीत के पिता आकर बीच बचाव किया। 21 दिसंबर को रंजीत थाना घरघोडा रिपोर्ट दर्ज कराने पर आहत रंजीत का मेडिकल मुलाहिजा कराकर धारा 294, 506,323,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में आहत, गवाहों का बयान लेकर आहत का बेड हेड टिकट, एक्स-रे, सिटी स्कैन रिपोर्ट आदि जब्त किये गये।

इंवेस्टिगेशन के दौरान आहत के चोट गंभीर प्रवृति का प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अनुसंधानकर्ता द्वारा आहत के मेडिकल रिपोर्ट का पुनरू क्यूरी कराया गया, रिपोर्ट पर आहत को आयी चोट प्राण घातक होना पाये जाने पर मामले में धारा 307 आईपीसी विस्तारित कर आरोपियों की पतासाजी किया गया जिस पर आरोपी जयेंद्र कुर्रे (25) निवासी बड़े गुमड़ा थाना घरघोड़ा पुलिस के हाथ आया।आरोपी पूछताछ में अपने साथी धजाराम के साथ मारपीट करना स्वीकार किया है, आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी जयेंद्र कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news