कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 7 जनवरी। ‘छत्तीसगढ़’ की खबर का असर हुआ है, खबर के प्रकाशन के बाद एमसीबी जिले के जिस स्कूल के अतिथि शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील बात करने के आरोप में अतिथि शिक्षक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले में आरोपी शिक्षक को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है, अभी भी शिक्षक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला अंतर्गत खडगवां जनपद अंतर्गत ग्राम जरौधा के एक स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक द्वारा विद्यालय की छात्राओं से अश्लील बाते करने का मामला सामने आया। दैनिक ‘छत्तीसगढ़’ ने खबर का प्रकाशन प्रमुखता से कर बताया था कि विद्यालय के कई छात्राओं ने बताया कि शिक्षक उनके साथ अश्लील बाते करते थे और कई बार पीछा भी करने का आरोप है।
मामला सामने आते ही एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव ने गंभीरता के साथ बीईओ खडगवां को जांच के लिए जरौंधा भेजा, जिस पर छात्राओं ने खुलकर उन्हें शिक्षक की कारगुजारी बताई, इससे पूर्व मामला उजागर होने के बाद भी अतिथि शिक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई नहीं की गयी। इसी बीच आरोपी अतिथि शिक्षक के विरूद्ध थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी अतिथि शिक्षक पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी पतासाजी की जा रही है।