कोरिया

गौहत्या मामले में दो संदेही गिरफ्तार
07-Jan-2023 7:34 PM
गौहत्या मामले में दो संदेही गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 7 जनवरी। कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को गौ हत्या का मामला उजागर होने के बाद जब पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस ने मामले मेें दो संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में डीएसपी कोरिया कविता ठाकुर का कहना है कि फिलहाल दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, एक आरोपी के घर से गौ मांस बरामद कर पशु चिकित्सक की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर दफना दिया गया है मामले की जांच जारी है। और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पटना थाना क्षेत्र के ग्राम सोरगा निवासी नंदलाल का बछड़ा 6 जनवरी को शाम तक घर नहीं लौटा तब उसने बछड़े की खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान उसे पता वचला कि उसका बछड़ा टेमरी में देखा गया था। इसके बाद नंदलाल टेमरी में जाकर अपने बछड़े का पता लगाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसे एक खेत में बछड़े का खाल देखा। जिसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत के सरपंच को दी और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी और पूछताछ के दौरान पुलिस ने दो संदेहियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इस मामले में गांव के अखिलेश उर्फ बडकू के घर से गौ मांस बरामद किया। इस मामले में एक अन्य को भी पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। इस मौके पर गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग दुबे, गौ सेवक सुरेंद्र सिंह, संजय तिवारी सहित अन्य भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने इस मामले में सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने बरामद गौ मांस को चिकित्सक की मौजूदगी पंचनामा तैयार कर दफनाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news