कवर्धा

शाकंभरी जयंती पर संगीतमय रामकथा
07-Jan-2023 8:58 PM
शाकंभरी जयंती पर संगीतमय रामकथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 7 जनवरी।  विकासखंड के ग्राम पंचायत तरेगांव मैदान में शाकंभरी जयंती के अवसर पर शुक्रवार 6 से 9 जनवरी तक शाकंभरी महोत्सव एवं संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चित्रकूट आनंद धाम से जगतगुरु कन्नौज पीठाधीश्वर बाल योगी स्वामी अतुलेश आनंद गिरि महाराज का आगमन हो रहा है उनके द्वारा 6 जनवरी से 9 जनवरी तक संगीत में श्री राम कथा का प्रवचन किया जा रहा है जिसमें आसपास के दर्जनों गांव से सैकड़ों श्रद्धालु मानस श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं।

5 वर्षों से हो रहा है आयोजन

तरेगांव मैदान में 5 वर्षों से शाकंभरी महोत्सव एवं संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग मानस मर्मज्ञ और राम चरित्र मानस के ज्ञाता बड़े-बड़े संतों का प्रवचन के लिए झारखंड व उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से आगमन होता रहा है ।संगीतमय राम कथा में झारखंड के स्वामी निग्रहचार्य भागवत आनंद गुरु लगातार दो वर्षों से प्रवचन देते रहे हैं इसके अलावा अन्य बड़े-बड़े मानस प्रवचन कर्ता को तरेगांव मैदान में पटेल समाज के द्वारा आमंत्रित किया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस बार कथावाचक जगतगुरु कन्नौज पीठाधीश्वर बाल योगी स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के द्वारा प्रवचन दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम आचार्य के रूप में पंडित उमेश शर्मा सिलहाटी से अध्यक्ष बाबूराम पटेल उपाध्यक्ष राजाराम पटेल सचिव उत्तर कुमार पटेल कोषाध्यक्ष सोहेल पटेल के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों के द्वारा शाकंभरी जयंती का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

गांव में मेला का माहौल

ग्राम तरेगांव मैदान में मां शाकंभरी महोत्सव व संगीत मय राम कथा के आयोजन से 4 से 5 दिनों तक मेले का माहौल बन जाता है। प्रवचन स्थल व मां शाकंभरी मंदिर के आसपास दुकानों के स्टाल चार-पांच दिन के लिए सज जाते हैं, जो सवेरे से लेकर रात तक चलते रहता है इसमें मिठाई से लेकर खिलौना वह सौंदर्य प्रसाधनों की दुकान भी विशेषकर लगते हैं । इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला व अन्य स्टाल भी लगे हुए हैं जिसके आसपास छोटे छोटे बच्चों की भीड़ जुटी होती है।संगीत मय राम कथा शाकंभरी महोत्सव में पिछले कई वर्षों से ग्राम तरेगांव में विशेष माहौल बन जाता है आसपास के दर्जन से अधिक गांव के लोग संगीत मय राम कथा का आनंद लेने काफी संख्या में प्रतिदिन पहुंचते हैं तो गांव में ही कई लोग रिश्तेदारी में ठहर जाते हैं।

नागा साधु भी पहुंचे

महोत्सव के संगीत में राम कथा के आयोजन में नागा साधुओं के पहुंचने से मेला स्थल में लोगों की भीड़ जमा हो रही है नागा साधुओं को देखने के लिए और उनके पूजा पाठ के लिए आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंच रहे हैं इस विषय में कार्यक्रम के आयोजकों में सालिक पटेल दीपक पटेल कोमल पटेल पाटिल ने बताया कि बरेली में हुए यज्ञ के बाद कल्याणपुरी उत्तर प्रदेश के नागा बाबा हरिद्वार से नागा बाबाओं की टीम जग में पहुंची है इस तरह ग्राम पंचायत तरेगांव मैदान में आयोजित मां शाकंभरी महोत्सव संगीत में राम कथा के आयोजन में नागा साधुओं के पहुंचने से प्रवचन स्थल व मेले में लोगों की आवाजाही और अधिक बढ़ गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news