सूरजपुर

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में शिक्षा विमर्श जनसंवाद अभियान,लोगों को दे रहे जानकारी
07-Jan-2023 9:01 PM
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में शिक्षा विमर्श जनसंवाद अभियान,लोगों को दे रहे जानकारी

बिश्रामपुर,7 जनवरी।सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रांत के सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में " शिक्षा विमर्श जनसंवाद" अभियान 1 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक मनाया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों और उनके आस-पड़ोस के लोगों से संपर्क कर सरस्वती शिक्षा संस्थान के शिक्षा पद्धति से अवगत कराना है व उनसे शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुझाव प्राप्त करना है। समाज के शिक्षाविदों और समाज सेवकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे मातृभाषा और एक विदेशी भाषा (अंग्रेजी) के माध्यम से विद्यालय शिक्षा का विद्यार्थी के शैक्षणिक और मानवीय विकास पर क्या असर होता है इस पर शोध अनुसंधान कर उसके निष्कर्षों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करें।सरस्वती शिक्षा संस्थान का उद्देश्य बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान शिक्षा उपलब्ध कराना वह बच्चों में देश प्रेम की भावना पैदा करना रहा है। विश्रामपुर विद्यालय में पांच टोली का गठन किया गया है जिसमें विद्यालय के आचार्य, दीदियों ,पूर्व छात्र एवं समिति के पदाधिकारीयो द्वारा 1 जनवरी से संपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया गया है यह अभियान बिश्रामपुर के अलावा आसपास के 7 ग्राम पंचायत कुरुवा, कुंजनगर, केनापारा , कुमदा कॉलरी, रामनगर, दतिमा, गोरखनाथपुर के ग्रामों में भी सघन अभियान चलाया जा रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news