बीजापुर

परधान समाज ने धरती के पहले संगीत गुरु लिंगों बाबा की जयंती मनाई
07-Jan-2023 10:05 PM
परधान समाज ने धरती के पहले संगीत गुरु लिंगों बाबा की जयंती मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 जनवरी। परधान समाज ने शुक्रवार को धरती के प्रथम संगीत गुरु मुठवा हीरासुका लिंगों बाबा की जयन्ती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई। पूस माह के पूर्णिमा तिथि को यह जयंती मनाई जाती हैं। जिसे सम्पूर्ण गोंडवाना में पूस माह के पूर्णिमा के दिन समस्त गोंडियन समाज संगीत गुरु हीरासुका लिंगों बाबा का अवतरण दिवस मनाता है।

इसी तर्ज में घर- घर  गाँव , ब्लॉक , जिला, व  प्रांत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपने अपने कुल देवी देवताओं और गौत्र पेनों के साथ हीरासुका लिंगों की सेवा अर्जी कर जयंती मनाई गई। शनिवार बीजापुर जिले में निवासरत गोंडियन पाटालिर व परधान समाज के लोंगो ने जिला मुख्यालय के हृदय स्थल में स्थित परधान समाज के भवन में  गोंडियन सेवा पद्धति अनुसार विधिवत गोंगो सेवा अर्जी दीप प्रज्वलित कर हीरासुका लिंगों बाबा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया।

 इस दौरान हीरासुका लिंगों, कुपार लिंगों सहित क्षेत्र के देवी देवताओं की जय सेवा, जय जोहार के नारे लगाते हुए आपसी सगाजनों को बधाई व शुभकामनाएं देकर गले मिलते हुए आपसी प्रेम सदभावना, सद संस्कार  का परिचय दिया एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष तिरुमाल राकेश गिरी, जिला सचिव  तिरुमाल भानुप्रताप चिडिय़म, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामप्रसाद नक्का,  ब्लॉक सचिव वी.चन्द्रशेखर, युवा सचिव  रामप्रकाश गोरला, मीडिया प्रभारी सुरेश परतागिरी, राम गिरी, हरकेश परतागिरी, विनेश पोरतेक, भूपेन्द्र तोगर , सूरज पोन्दी, लोकेश फुलमाद्री, सकनी संजय, लोकेश तोकल  सहित समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news