गरियाबंद

कुम्भकार समाज का सामाजिक संस्कार में महत्वपूर्ण योगदान-भूपेश
08-Jan-2023 4:46 PM
कुम्भकार समाज का सामाजिक संस्कार में महत्वपूर्ण योगदान-भूपेश

सिरकट्टी आश्रम के छात्रावास के लिए 20 लाख की घोषणा

बासीन में ग्लेजिंग यूनिट लगाने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 8 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को गरियाबंद जिले के कुटेना में आयोजित कुम्भकार समाज के महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये। इस अवसर पर उन्होंने अधिवेशन में ग्राम बसीन में ग्लेजिंग यूनिट लगाने तथा सिरकट्टी आश्रम के छात्रावास हेतु 20 लाख रुपये की घोषणा की।

श्री बघेल ने कुम्भकार समाज के लोगों को नया वर्ष और छेर छेरा पुन्नी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुम्भकार समाज का सामाजिक संस्कार में महत्वपूर्ण योगदान है। कोई भी संस्कार, वैवाहिक कार्य एवं पारिवारिक कार्य इस समाज के योगदान के बिना संभव नहीं है। मेहनतकश कुम्भकार समाज का योगदान युगों से चलता आ रहा है। इसके बावजूद भी आज कुम्भकार समाज अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में कुंभकार समाज का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। पहले लोग मिट्टी के बर्तनों का अधिक उपयोग करते थे। लेकिन आधुनिकता के दौर में स्टील, जर्मन और प्लास्टिक का उपयोग अधिक हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सुंदर वस्तुएँ की बिक्री हाथों हाथ हो जाता है। इस प्रतिस्पर्धा में समाज को टिकना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के व्यवसाय को पुनर्स्थापित करने सरकार हर संभव मदद कर रही है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना की गई है। लेकिन शिकायतें मिल रही है कि ग्लेजिंग यूनिट से कुंभकारों को काम नहीं मिल रहा है। ग्लेजिंग यूनिट को चलाने प्रोफेशनल रूप से निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभकारों को उनके काम को प्रेरित करने 9 हजार चॉक वितरण किया गया है। कई लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे है। मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों से उन्हें प्रदान की गई इलेक्ट्रिक चॉक को वापस लेकर काम करने के इच्छुक व्यक्तियों को उपलब्ध कराने कहा।

श्री बघेल ने कहा कि कुंभकार समाज के लोग पारंपरिक व्यवसाय के अलावा खेती किसानी से भी जुड़े हैं। सरकार ने धान खरीदी हेतु बेहतर प्रबंध की है। इसके तहत उपार्जन केन्द्रों में खरीदी उठाव, परिवहन व्यवस्था बेहतर ढंग से हो रहा है, साथ ही राशि का भुगतान भी दो दिनों में हो रहा है। अब तक प्रदेश में 86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने ऐसे किसान जो अब तक धान नही बेच पाये हैं, उन्हें संबंधित उपार्जन केन्द्र में धान बेचने का आग्रह किया। उन्होंने कुंभकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित विभिन्न बर्तन व अन्य उत्पाद को पकाने के लिए लकड़ी की जगह गो- कास्ट का उपयोग करने की अपील की।

श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के नवजवानों को रोजगार मुहैया कराने प्रत्येक विकासखंड में दो रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाया जा रहा है। यहां जमीन, शेड, बिजली, पानी, सडक़ की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कुंभकार समाज को शिक्षा से जुडऩे का आह्वान करते हुए बताया कि सरकार शैक्षणिक संस्थाओं के रंग रोगन के लिए 1 हजार करोड़, आईटीआई में नया ट्रेड खोलने 1200 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार गरीब, किसानों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कुंभकार समाज के मांग पर बासीन में ग्लेजिंग यूनिट स्थापित करने तथा सिरकट्टी आश्रम के छात्रावास में सुविधाओं के विस्तार के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया,राजिम विद्यायक अमितेश शुक्ल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि कुंभकार मिट्टी को अपने माफिक जैसे रूप देते है वैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित कर लोगों को छत्तीसगढिय़ा होने का एहसास कराया है। समारोह में छ.ग. माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी और कुंभकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष तरुण प्रजापति ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर गृह तथा लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, सिरकट्टी आश्रम कुटेना के संत श्री गोवर्धन शरण व्यास, माटीकला बोर्ड के सदस्य कृष्ण चक्रधारी एवं खेलावन चक्रधारी, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, अन्य जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news