बीजापुर

नक्सलियों ने यात्री बस को रोका, रोजमर्रा के सामान ले गए
08-Jan-2023 8:28 PM
नक्सलियों ने यात्री बस को रोका, रोजमर्रा के सामान ले गए

मुंशी को पूछताछ के बाद छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 जनवरी।
यहां से आवापल्ली होकर बासागुड़ा जाने वाली सिटी बस को नक्सलियों ने रविवार की दोपहर तिम्मापुर व बासागुड़ा के बीच हनुमान मंदिर के पास रोक लिया। यात्रियों से पूछताछ कर बस से रोजमर्रा के सामान ले गए।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर से दोपहर करीब 3.30 बजे  सिलगेर के लिए निकली यात्री बस को नक्सलियों ने तिम्मापुर के पास रोकने के उपरांत यात्रियों से पूछताछ कर बस से रोजमर्रा के कुछ सामान को नक्सलियों द्वारा ले जाने की खबर है, वहीं तर्रेम में छात्रावास का निर्माण करवा रहे मुंशी कृष्णा को भी नक्सली बस से उतार कर अपने साथ ले गए थे। जिसे 15 से 20  मिनट तक पूछताछ कर उसे छोड़ दिया। 

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों को यात्री बस में पुलिस जवानों के सफर किए जाने की सूचना थी। जिसके चलते उन्होंने बस को रोका था।

इधर, बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय ने इस घटना के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस के जानकारी में इस प्रकार की कोई घटना नहीं आई है। बीजापुर सिलगेर राजमार्ग पर यात्री बसों का आना-जाना सकुशल चल रहा है। किसी भी यात्री बस को नक्सलियों द्वारा रोककर लूटे जाने की खबर पुलिस को नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news