मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में संजीदा ने देश में लहराया चिरमिरी का परचम
09-Jan-2023 4:55 PM
राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में संजीदा ने देश में लहराया चिरमिरी का परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जनवरी।
इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा छत्तीसगढ़ स्पोट्र्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 5 से 8 जनवरी तक रायगढ़ ईडन गार्डन हाल में राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे भारत से छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश के साथ कुल 22 राज्य के 632 खिलाड़ी सम्मिलित हुए और एक बार पुन: छत्तीसगढ़ की मास्टर 2 महिला वर्ग से चिरमिरी (छग) की संजीदा खातून ने ओपन बेंच और पावरलिफ्टिंग में 2 स्वर्ण पदक जीत कर अपने नवगठित जिला एमसीबी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का परचम पूरे भारत में लहरा दिया।

विदित हो की 53 वर्षीय संजीदा खातून 5 बार छत्तीसगढ़ स्ट्रॉन्ग वूमेन और 3 बार नेशनल स्ट्रॉन्ग वूमेन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। संजीदा ने स्पाइनल डिस्क के ऑपरेशन के बाद योग और कसरत के साथ सही खानपान की मदद से अपनी कई लाइलाज बीमारियों को खत्म कर न केवल पावरलिफ्टिंग में अपनी पहचान बनाई, बल्कि स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं और नारी जाति के लिए एक उदाहरण हैं, जो स्वयं ही बेटियों व महिलाओं को आगे बढ़ाने प्रयासरत हैं। 
ज्ञात हो की बेटी बचाओ मंच, चिरमिरी द्वारा राज्य स्तर प्रतियोगिता उपरांत पावरलिफ्टिंग की महिला खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने हेतु सहयोग राशि प्रदाय की गई थी। मंच की सदस्यों ने कहा कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। कसरत हमारे शरीर के लिए जरूरी है साथ ही यदि कोई महिला खेल में उच्च प्रदर्शन करे तो हम उन्हें हमेशा बढ़ावा देंगे। हम हमेशा महिलाओं से संबंधित सामाजिक कार्य करते हैं, ऐसे में ऐसी महिला जो लोहे से खेल कर हमारे जिले हमारे क्षेत्र का नाम देश में रोशन कर रही हम उनकी हरसंभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। यह हमारे जिले के लिए गौरव का विषय है की हमारे जिले की महिलाएं ऐसे कठिन खेल में अपना परचम लहरा रही हैं। उक्त प्रतियोगिता में एसपी मसीह आईपीएफ सेक्रेटरी, तेजा साहू छत्तीसगढ़ सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष हरिनाथ, वेस्ट बंगाल से संपा गूहा, झारखंड से डिकोस्टो दत्ता, उत्तरप्रदेश से राहुल शुक्ला आदि विभिन्न राज्यों से ऑफिशियल के तौर पर मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news