दन्तेवाड़ा

8 ईनामी सहित 10 नक्सलियों ने किया समर्पण
09-Jan-2023 10:09 PM
8 ईनामी सहित 10 नक्सलियों ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 जनवरी। आज 8 ईनामी नक्सली सहित 10 नक्सलियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष  आत्मसमर्पण किया।

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज तथा पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील की जा रही है।

सोमवार को मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत बुरगुम पंचायत  मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर बण्डी उर्फ कोल्ला मडक़ाम (30) बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य सोना मडक़ाम (53) नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमन्त कवासी (26) नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य दुड़वा कोर्राम (30) नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर,  नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा मण्डावी (20) नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य लखमा मण्डावी (31) नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर,  नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य नंदा माड़वी (33) नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर,  नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य देवा उर्फ दीपक कश्यप (31) नीलावाया गोर्रेपारा थाना अरनपुर,  नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा माड़वी (30) नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर एवं नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य बुधरा कश्यप (36) नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुडक़र विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ  विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  राम कुमार बर्मन (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलजीत पाटले (रा.पु.से.) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

आत्मसर्पण कराने में आसूचना शाखा ( आर एफ टी) सी आर पी एफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 145 ईनामी माओवादी सहित कुल 578 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news