कोरिया

पंचायत उप चुनाव: भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
10-Jan-2023 2:17 PM
पंचायत उप चुनाव: भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

भाजपा समर्थित वंदना राजवाड़े 11 हजार मतों से आगे

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 10 जनवरी।
सोमवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी वंदना राजवाड़े की संभावित जीत पर बैकुंठपुर के घड़ी चौक पर कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की, हालांकि अभी जीत की आधिकारिक घोषणा होना शेष है।
कार्यकर्ताओं की माने तो श्रीमती राजवाड़े 11 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रही हैं। गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में 30 ग्राम पंचायत के 81 पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ, जिसके बाद पोलिंग बूथ पर ही मतगणना हुई जिसमें प्रत्याशी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दूसरे स्थान पर आती दिख रही है। मतदान के दौरान कई बूथों में कांग्रेस के प्रतिनिधि तक नजऱ नहीं आए जबकि भाजपा ने पूरी रणनीति और टीम बनाकर इस चुनाव को लड़ा और परिणाम उनके पक्ष में जाता दिख रहा है। वहीं बड़ी जीत के बाद घड़ी चौक पर भाजपा ने जमकर आतिशबाजी की।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा कि ये जीत भाजपा के लिए बड़ी संजीवनी का काम करेगी, कांग्रेस के साथ ये स्थानीय विधायक अम्बिका सिंहदेव की हार है। उन्होंने इस जीत का श्रेय भइया लाल राजवाड़े को दिया, वहीं मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने भी इस जीत का श्रेय भइया लाल राजवाड़े को दिया और कहा कि कांग्रेस की नीति-रीति के कारण लोगों में सरकार से लोग काफी नाराज हैं, भाजपा की जीत की हम सब खुशी मना रहे हैं। वहीं इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता घड़ी चौक में हुई आतिशबाजी में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news