जशपुर

ग्रामीणों ने भेंट मुलाकात में सीएम से लगाई थी गुहार जब कार्रवाई नहीं हुई, श्रमदान से की सडक़ मरम्मत
10-Jan-2023 2:18 PM
ग्रामीणों ने भेंट मुलाकात में सीएम से लगाई थी गुहार जब कार्रवाई नहीं हुई, श्रमदान से की सडक़ मरम्मत

बिजली, सडक़ और मोबाइल टॉवर की उम्मीद लेकर बैठे मुटू-रजला के ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी।
जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम मुटू, रजला और कलारू के ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपने सुचारू आवागमन के लिए सडक़ की मरम्मत कर दी। सभी घरों से बड़े, छोटे और बुजुर्ग आवश्यक समान लेकर सडक़ मार्ग पर पहुंचे और बदहाल सडक़ को चलने योग्य बनाने के लिए मुरूम डालकर उसे समतल किया।

दरअसल, उक्त मार्ग में पक्की सडक़ बनाए जाने की गुहार उक्त गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन सौंपकर लगाई थी। जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सडक़ निर्माण के लिए विभागीय कार्रवाई चल रही है, लेकिन 26 जून के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गुहार लगाने के बाद भी जब सडक़ का निर्माण नहीं हो सका तो फिर ग्रामीणों ने ही सडक़ को चलने योग्य बनाने का निर्णय लिया और श्रमदान कर उसे ठीक किया। उन्हें अब भी पक्की सडक़ का इंतजार है।

लंबे वक्त से चल रही मांग
ग्राम पंचायत मुटू और रजला पंचायत के ग्रामीण विगत कई सालों से बदहाल सडक़ की मरम्मत, बिजली टॉवर लगाने के लिए बरसों से परेशान हैं। ग्रामीणों की मांग है कि रजला से मुटू मुख्य मार्ग का निर्माण किया जाए ताकि बदहाल सडक़ से मुक्ति मिल सके और ग्रामीण बिना किसी परेशानी के आवाजाही कर सकें।

ग्रामीणों ने दो सप्ताह किया श्रमदान
बदहाल सडक़ को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने दो सप्ताह श्रमदान किया और श्रमदान के लिए गांव के हर घर से एक व्यक्ति सडक़ पर काम करने पहुंचे, साथ ही सरपंच व सचिव ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

10 किमी की सडक़ प्रभावित
 ग्रामीणों ने बताया कि रजला से मुटू लगभग 10 किलोमीटर सडक़ निर्माण होना है। सडक़ का निर्माण हो जाने से घाघरा और सोगड़ा मार्ग जुड़ जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में आसानी होगी।

चुनाव का रहे चुके हैं बहिष्कार
ग्रामीण मानेश्वर राम, धनश्याम राम ने बताया कि पूर्व में सडक़, बिजली और टॉवर की मांग को लेकर चुनाव तक का बहिष्कार किया जा चुका है। चुनाव के वक्त आश्वासन मिल जाता है लेकिन काम अंतत: नहीं होता है। अब एक साल कांग्रेस सरकार का बचा है, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, जिससे ग्रामीण खासे नाराज हैं।

भेंट मुलाकात में दिया आवेदन
ग्रामीण मनसीत राम और मानेश्वर राम का कहना है कि मुटू, रजला से 10 किलोमीटर दूरी पर जिला मुख्यालय है। इसी बीच लुईकोना पहुंच मार्ग पर एक कच्ची सडक़ है, जिससे ग्रामवासियों को बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हर साल बरसात खत्म होने के बाद ग्रामीण मिलकर सडक़ की मरम्मत करते हैं।

जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का स्थाई समाधान -सीईओ
अनिल तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत मनोरा का कहना है कि सडक़ निर्माण, बिजली पहुंचाने और टॉवर लगाने की सारी औपचारिकताएं प्रक्रियाधीन है। सभी संबंधित विभागों से बातचीत चल रही है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news