कोरिया

3 सूत्रीय मांग, आप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
10-Jan-2023 2:20 PM
3 सूत्रीय मांग, आप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 10 जनवरी।
आम आदमी पार्टी जिला मनेन्द्रगढ़ - विरमिरी- भरतपुर की विधान सभा इकाई भरतपुर- सोनहत के द्वारा तीन सूत्रीय माँग को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि कोटाडोल से जनकपुर सडक़ निर्माण में अधिग्रहित किये गये किसानों की भूमि का मुआवजा राशि  वर्ष 2010-11 में शासन द्वारा स्वीकृत  सडक़ निर्माण कोटाडोल से जनकपुर लम्बाई 30 किमी चौड़ीकरण एवं डामरीकरण निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर किसानों के पट्टे की भूमि कोटाडोल, बरौंच, बोदराटोला, बेंदोखाड़ी, खमरीप, चरैयाटोल, घघरा, हरफरा, भगवानपुर एवं जनकपुर के सैकड़ों किसानों के पट्टे की जमीन को अनुमति के बिना अर्जित कर मुआवजा दिये जाने को कहकर वर्ष 2013-14 में सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया था। सडक़ निर्माण को पूर्ण हुये 10-11 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक किसानों को उनके जमीन का मुआवजा राशि प्रदान नहीं की गई है।

दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा की सरकार हो या वर्तमान कांग्रेस की सरकार हो दोनों किसान हितैषी तो बनते हैं किन्तु किसानों की कोई चिन्ता नहीं है न ही किसानों का हित हो पाता है। आम आदमी पार्टी यह माँग करती है कि तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के अन्दर समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करते हुये सडक़ निर्माण में प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाये मुआवजा राशि न मिलने पर आम आदमी पाटी किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व उग्र आन्दोलन करने पर विवश होगी।

उनकी दूसरी मांग है कि उमा बैगा पति नान बैगा (46)  को आदमखोर जंगली तेन्दुआ द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था। वन्य प्राणी को मारना या क्षति पहुँचाना कानूनन अपराध है किन्तु वन्य प्राणियों के द्वारा मनुष्य को मौत के घाट उतार दिया गया है, जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए बहुत ही कम राशि शासन द्वारा निर्धारित की गई है जो कि सन्तोषजनक व व्यवहारिक रूप से बहुत कम है। जिसके लिये आम आदमी पार्टी भरतपुर इकाई शासन-प्रशासन से यह माँग करती है कि मृतिका उमा बाई पति नानसाय के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा राशि व जंगल विभाग में मृतिका के घर से एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी प्रदान किया जाए। इसके अलावा इनकी तीसरी मांग है कि सैकड़ों किसान कृषि विभाग के माध्यम से बोर उत्खनन कराकर अपने खेतों में सौर ऊर्जा सोलर सिस्टम पम्प के लिए बैंकों के माध्यम से डी.डी. बनवाकर कृषि विभाग में वर्ष 2017-18 से जमा किए हैं।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news