सूरजपुर

4 साल पहले स्कूल भवन की छत गिरी, मरम्मत नहीं
10-Jan-2023 8:10 PM
4 साल पहले स्कूल भवन की छत गिरी, मरम्मत नहीं

2 साल से किराए के कमरे में पढ़ाई, किराया न मिलने पर किया बेदखल
बच्चे पैरा पर पढऩे मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सूरजपुर, 10 जनवरी।
जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के प्राथमिक पाठशाला चौका पारा में लगभग 4 वर्षों से भवन का छत गिर गया है। प्रधान पाठक ने उच्च अधिकारियों को मरम्मत के लिए आवेदन दिया, फिर भी आज तक मरम्मत नहीं की गई। लगभग 2 वर्ष से किराए के मकान में पढ़ा रहे थे, लेकिन  किराया न मिलने के कारण रूम मालिक ने बेदखल कर दिया, जिस कारण पैरा पर बैठाकर बच्चों को शिक्षक पढ़ाने मजबूर हैं।

प्रधान पाठक एस. तिर्की ने बताया- मैं लगभग 6 वर्ष से भवन मरम्मत करवाने के लिए अपने उच्च स्तर के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाते आ रही हूं, लेकिन आज तक भवन मरम्मत नहीं हो पाई। जिसके कारण 2 वर्ष से भाड़े पर  रूम लेकर पढ़ा रही हंू। कुछ दिन पहले संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ रजवाड़े को भी लेटर दी हूं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द भवन निर्माण किया जाएगा।

गौरतलब है कि  बिहारपुुर चांदनी जन संवाद शिविर के दौरान कन्हैया लाल साहू एवं कुछ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पूर्व कलेक्टर गौरव सिंह को आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन पर तत्काल पूर्व कलेक्टर गौरव सिंह द्वारा संबंधित अधिकारी को उक्त बिल्डिंग का मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिये थे, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के कारण आज तक बिल्डिंग मरम्मत नहीं हो पाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news