जशपुर

धान खरीदी केंद्र में बारदाने जमा नहीं, सरकारी राशन दुकान संचालक को नोटिस
11-Jan-2023 8:05 PM
धान खरीदी केंद्र में बारदाने  जमा नहीं, सरकारी राशन  दुकान संचालक को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 जनवरी।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने फरसाबहार विकासखंड के केरसई उचित मूल्य दुकान , ग्राम पंचायत भवन, स्व सहायता समूह सिरीग्रेशन शेड भवन और सामुदायिक भवन सह क्षमता विकास केन्द्र का निरीक्षण किया।  कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का अवलोकन करते हुए हितग्राहियों के लिए चावल शक्कर मिट्टीतेल भंडारण की जानकारी ली।

 निरीक्षण के दौरान दुकान में क्षमता से अधिक बारदाने पाए जाने और अच्छा बारदाना को धान खरीदी करने के लिए जमा नहीं करने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए उचित मूल्य दुकान के संचालककर्ता जगन साय पैकरा को नोटिस जारी करने के लिए खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दुकान अव्यवस्थित पाए जाने पर भी नाराजगी जताई है। 

उन्होंने पंचायत भवन, स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए बनाए गए शेड निर्माण को सामुदायिक भवन सह क्षमता विकास केन्द्र का साफ सफाई करके उक्त भवन का उपयोग करने के लिए कहा। साथ ही शासकीय भवन को व्यवस्थित करने के सख्त निर्देश दिए।  उन्होंने समूह के लिए उपलब्ध कराए गए ई रिक्शा का उपयोग कचरा कलेक्शन के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव, खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news