मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत भरतपुर विकासखंड स्थित वनांचल क्षेत्र ग्राम नेरूआ, गिधेर व रजरावल में ग्रामीणों के साथ छेरता पर्व की रस्म अदायगी के साथ सघन जनसंपर्क एवं जनचौपाल के दौरान सरकार के संकल्प को दोहराया।
जनसंपर्क एवं भेंट मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा कि सामाजिक समरसता, परम्परा, संस्कृति और अस्मिता की मजबूत बुनियाद से प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार नवा छत्तीसगढ़ गढऩे का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सके। विधायक कमरो ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी रखें और इसका लाभ उठाकर शासन की महती योजनाओं में अपनी सहभागिता निभाएं।
विधायक कमरो ने भरतपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम खिरकी, कोटाडोल साप्ताहिक बाजार, भुमका व ग्राम जमुनिहा में सघन जनसंपर्क कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। यहां ग्रामीणों एवं जनप्रतिनधियों के साथ बैठ कर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों और उससे मिल रहे लाभ की विस्तार से जानकारी ली साथ ही विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल लगाकर विधायक ने ग्रामीण जनों की समस्याएं भी सुनीं और उनकी मांग पर कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विधायक कमरो ने बुधवार को ग्राम देवसील, रौंक, सीतापुर, कटवार, बगरीडांड एवं ग्राम कुदरी में ग्रामीणजनों से जनसंपर्क एव भेंट मुलाकात की।
100 स्कूली छात्रों को विधायक ने बांटे जाति प्रमाण-पत्र
जनसंपर्क एवं भेंट मुलाकात के दौरान विधायक ने प्राथमिक शाला ग्राम खिरकी में 100 स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में विद्यार्थियों को जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। समय के साथ धन भी व्यय होता था, लेकिन हमारी सरकार ने स्कूलों में विद्यार्थियो को जाति प्रमाण पत्र बांटकर न केवल विद्यार्थियों की समस्याओं, बल्कि उनके अभिभावकों को भी बड़ी राहत दी है। विधायक ने छात्रों को जाति प्रमाण पत्र बांटते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने गुरूजनों और माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने ग्राम खरकी में ग्रामीण मेवालाल सिंह के घर ग्रामीणें एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन किया।