मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छत्तीसगढ़ सरकार रख रही सभी वर्गों का ख्याल - कमरो
12-Jan-2023 6:24 PM
छत्तीसगढ़ सरकार रख रही सभी वर्गों का ख्याल - कमरो

वनांचलों में लगाई चौपाल, समस्याओं का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। 
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने केशगवां गौठान में 14 लाख 10 हजार की लागत से बने मल्टी यूटिलिटी सेंटर भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों, किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं।

विधायक ने किसानों का कर्ज माफी सहित धान की कीमत बढऩे को ऐतिहासिक कदम बताते हुए क्षेत्र में हजारों की संख्या में जाति प्रमाण पत्र, किसानों मजदूरों के लिए समतलीकरण कार्य, सभी समाजो को उनका सामाजिक भवन,दुर्गा पण्डाल और सांस्कृतिक शेड, पुल पुलिया निर्माण, पक्की सडक़ निर्माण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 10 नवीन ग्राम पंचायत बनाए जाने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया साथ ही किसानों की सुविधाओं का खयाल रखते हुए रामगढ़ और कटगोड़ी को नवीन धान खरीदी केंद्र बनाए जाने की बात कही। 

विधायक गुलाब कमरो ने कटगोड़ी के बाद कैलाशपुर में स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कैलाशपुर, केशगवां, तंजरा और ठाकुरहथी में जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण किया।

विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा
विधायक ने शेड के लिए 1 लाख 50 हजार, मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख 50 हजार, महिला समूह की मांग पर भवन निर्माण हेतु 5 लाख, गौठान पहुंच मार्ग हेतु सडक़ निर्माण व ठाकुरहथी में स्कूल तथा देवालय के पास  1 लाख 50 हजार की लागत से शेड निर्माण की घोषणा की।

कई ग्रामों में पहुंचेगी बिजली
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि बहुत जल्द तंजरा और ठाकुरहथी में बहुत जल्द पहुंचेगी। सोनहत विकासखण्ड के लोलकी, कछाड़ी, भगवतपुर, तर्रा, बसेर, मेण्ड्रा सहित कई ग्रामों में बिजली बहुत जल्द पहुँचाई जाएगी। विधायक गुलाब कमरो ने समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।

फुटबाल फाइनल में हुए शामिल
विधायक गुलाब कमरो कैलाशपुर में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजयी टीम को पुरस्कार वितरण किया।

राजवाड़े समाज भवन का लोकार्पण
विधायक ने अपने घोषणानुरूप कैलाशपुर में सामुदायिक भवन राजवाड़े समाज का विधिवत लोकार्पण किया इस दौरान राजवाड़े समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। समाज के पदाधिकारियों ने विधायक गुलाब कमरो का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े ने भी राजवाड़े भवन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज के पदाधिकारियों ने विधायक गुलाब कमरो से मिल कर कई मांगें रखीं जिसे उन्होंने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news