दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 12 जनवरी । जिले में 33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम नागरिकों के सुविधा की दृष्टि से यातायात पुलिस की सहायता से जिला परिवहन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) परिवहन सुविधा द्वारा बनाया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपये, परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस/टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रूपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्क्रीनिंग, कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये, ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपए, अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) हेतु प्रति वाहन शुल्क एवं निवास संबंधी प्रमाण आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट शासन द्वारा जारी आईडी, 2 फोटो, लोकल पता हेतु किरायानामा/शपथपत्र, आयु प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, 10वीं अंकसूची की छायाप्रति।