बेमेतरा

बाइक रैली निकाल यातायात नियमों की दी जानकारी
12-Jan-2023 8:53 PM
बाइक रैली निकाल यातायात नियमों की दी जानकारी

बेमेतरा, 12 जनवरी। आम नागरिकों में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता लाने के लिए जिला मुख्यालय में 11 से 17 जनवरी तक 33वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ यातायात कार्यालय के सामने किया गया। इसके बाद टीम द्वारा नगर में सुरक्षा सप्ताह का प्रसार प्रचार करते हुए हेलमेट लगाकर भ्रमण किया गया। इस दौरान पिकरी, नया बस स्टैन्ड, नेशनल हाईवे व दुर्ग रोड में बाईक रैली निकाली गई। रैली में एसपी आई कन्याण एलीसेला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पंकज पटेल व अन्य अधिकारी अवसर पर मौजूद रहे । अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पंकज पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में लोगों को यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी, यातायात सडक़ संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया। इस अवसर पर एसडीओपी बेमेतरा ए के तिर्की, बेमेतरा थाना प्रभारी अम्बर सिंह, यातायात प्रभारी हरप्रसाद पांडे व आरआई अधिकारी समेत यातायात पुलिस व सिटी कोतवाली का अमला मौजूद रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news