जशपुर

मिडिल स्कूल राजापारा के बच्चों को पसंद आई आई एम कलाम
12-Jan-2023 9:01 PM
मिडिल स्कूल राजापारा के बच्चों को पसंद आई आई एम कलाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 12 जनवरी। जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और जि़ला पंचायत सीईओ जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में स्कूली बच्चों को किड्स थियेटर अंतर्गत प्रेरणादायक फि़ल्म दिखाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को जशपुर जनपद के मिडिल स्कूल राजापारा के 45 बच्चों ने जिला पंचायत के आडोटोरियम में आई एम कलाम फि़ल्म देखा। जि़ला शिक्षा अधिकारी  मधुलिका तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए फि़ल्म दिखाई जा रही है। फि़ल्म का प्रदर्शन हर बुधवार को किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को किड्स थियेटर के तहत फि़ल्म दिखाई जा रही है। इसके तहत चुनिंदा प्रेरक फि़ल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर  मिडिल स्कूल राजापारा के बच्चे और समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

बच्चों ने फि़ल्म का आनंद लिया

सभी बच्चों ने फि़ल्म का आनंद लिया, और उन्हें फि़ल्म बहुत पसंद आई। छात्र सीकेश राम ने बताया कि हमे आई एम कलाम बहुत पसंद आई। शांति बाई ने बताया कि हमे फि़ल्म अच्छी लगी। प्रियंका, अमीषा, मनोहरनी बाई ने बताया कि फि़ल्म में बच्चे की लगन और मेहनत से हमे भी प्रेरणा मिलती है।

हम खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news