बेमेतरा

भाजपा संगठन और सेवा की अवधारणा पर काम करने वाली पार्टी है - लखनलाल
13-Jan-2023 2:38 PM
भाजपा संगठन और सेवा की अवधारणा पर काम करने वाली पार्टी है - लखनलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जनवरी।
पूर्व सांसद लखनलाल साहू का भाजपा बेमेतरा जिला प्रभारी बनने के बाद गुरुवार को प्रथम आगमन जिला भाजपा कार्यालय में हुआ। जहां उन्होंने आगामी कार्ययोजना को लेकर जिला पदाधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों की बैठक ली। पूर्व सांसद के आगमन पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बैठक के पूर्व जिला प्रभारी साहू ने जिले के संगठनात्मक गतिविधियों के समीक्षा की।

पूर्व सांसद साहू ने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन की अवधारणा पर काम करती है। पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में लगातार काम करते चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास महज 8-9 महीनें बचे है। कार्यकर्ता अपनी सक्रियता दिखाते हुए अग्रिम पंक्ति में आकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनमानस से निरंतर संपर्क बनाए रखें। भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को समझते हुए नीति तैयार करें और निरंतर जनसंपर्क करें। अपने लक्ष्य निर्धारित कर सामाजिक व भौगोलिक दृष्टि से कार्ययोजना तैयार कर मैदान में डटे रहें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला सह प्रभारी विक्रांत सिंह, प्रदेश मंत्री अवधेश चन्देल, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा सहित जिले के समस्त वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।

पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लें कार्यकर्ता
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके पास अब समय नहीं बचा है। केंद्र की मोदी सरकार विकासवाद की ओर अग्रसर है। आप जनसंपर्क के दौरान अपने अग्रिम दस्ते के माध्यम से पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लें। पार्टी को विजयी बनाने के लिए जनता तैयार खड़ी है। इस इस अवसर का लाभ उठाए आने वाला समय आपका है। जिला सह प्रभारी विक्रांत सिंह ने विगत चार महीने के दौरान प्रदेश में तीन बड़े आयोजन हुए जिसमें बेमेतरा जिले की भागीदारी बढ़चढक़र हुई है। इसमें हल्ला बोल कार्यक्रम, प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, महतारी हुंकार रैली है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, दयावंतधर बांधे, होरीलाल सिंहा, फिरतुराम साहू, राजा पांडेय, टार्जन साहू, लोकनाथ पटेल, परमेश्वर वर्मा, बबलू राजपूत, दीपेश साहू, लता वर्मा, देवादास चतुर्वेदी, मधु रॉय, हरिकिशन कुर्रे, विजय सुखवानी, सुरेंद्र सिंह, रिना साहू, चन्द्रपाल साहू, बलराम पटेल, तोरण यादव, पोषण वर्मा, परस वर्मा, डॉ. जगजीवन खरे, विजय सिन्हा, विकास तम्बोली, हर्ष तिवारी, युपेश साहू, निशा चौबे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news