जशपुर

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर जागरुकता कार्यक्रम
13-Jan-2023 4:39 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर जागरुकता कार्यक्रम

एसपी ने छात्रा-छात्राओं और लोगों को बताए यातायात के नियम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 13 जनवरी।
जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 11 जनवरी जिला मुख्यालय में किया गया है।
गुरूवार को सडक़ सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर के नेतृत्व एवं दिशानिर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में रामभजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर, स्वामी आत्मानंद बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी मीडियम जशपुर, गुरुकुल महाविद्यालय, कांसाबेल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बटाईकेला, बासेन घोघर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही थाना आस्ता क्षेत्रान्तर्गत हेलमेट जागरूकता की रैली निकाली गई।

शासकीय रामभजन राय एनईएस महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस एवं राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  डी रविशंकर द्वारा महाविद्यालयीन छात्रा छात्राओं को उनके जीवन शैली से संबंधित दिशा निर्देश दिए एवं यातायात नियमों के संबंधित जानकारी दी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया के सीमित एवं जरूरी उपयोग, अपने जीवन में लक्ष्य  प्राप्ति हेतु लगातार प्रयास करने तथा यातायात नियमों के संबंधित जानकारी दी गई।
उप निरीक्षक रश्मि थॉमस द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा हेतु निर्मित अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देते हुए महिला अभिव्यक्ति एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन पश्चात महिलाएं अपनी समस्याओं को इस एप के माध्यम से बता सकती हैं। उनकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। उनकी कम्पलेन पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।

यातायात पुलिस जशपुर द्वारा इस अवसर पर यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित भी किया गया है। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एन एच 43 जशपुर में बालाछापर में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर 154 वाहन चालकों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वामी आत्मानंद बालक उच्चतर माध्यमिक हिंदी माध्यमिक स्कूल जशपुर में यातायात प्रभारी सूबेदार  सौरभ चंद्राकर द्वारा यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को मौके पर उत्सव उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया।

जशपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।
—--

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news