गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जनवरी। गरियाबंद जिले के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में गुरुवार को जिला व ब्लॉक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से प्रधान पाठक पदोन्नति के बाद पदस्थापना में हो रहे विलंब के संबंध में मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग में बढ़ रहे निराशा और आक्रोश को जाहिर किया।
इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए 13 जनवरी तक काउंसलिंग की तिथि जारी कर, गणतंत्र दिवस के पहले तक पदस्थापना आदेश जारी करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से- ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद जितेंद्र सोनवानी, जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके, जिला सचिव सुरेश केला, जिला उपाध्यक्ष सलीम मेमन, जमशीर कुरैशी, महासचिव आर एस कंवर ब्लॉक सचिव संजय यादव, उपाध्यक्ष इरफान कुरैशी, के.के. बया, मुकुंद कुटारे, पप्पू सिन्हा, राजेंद्र बागे, ईश्वरी सिन्हा, मीना चक्रधारी, गीता नेताम, संगीता सोनवानी, श्रद्धा साहू, गायत्री नेताम, लोकेश धु्रव, नोहर सोनी, संजय कश्यप, दानवीर साहू, वामन दीवान, निरंजन नागेश, चैनसिंग सोरी, साहू सर, एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।