बीजापुर

बीजापुर व नारायणपुर जिले के सैकड़ों ग्रामीणों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
13-Jan-2023 10:25 PM
बीजापुर व नारायणपुर जिले के सैकड़ों ग्रामीणों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 जनवरी।
गुरुवार को बीजापुर जिले के माड़ क्षेत्र से लगे भैरमगढ़ विकासखंड के बांगोली, ताकिलोड, मर्रामेटा, बेलनार, बैल व नारायणपुर जिले से पहुंचे  ग्रामीणों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। 

गुरुवार को  माड़ क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत बैल,बांगोली, ताकिलोड, बेलनार व मर्रामेटा सहित नारायणपुर जिले के ग्रामीणों ने पेशा कानून लागू करने , 32 प्रतिशत आरक्षण लागू करने,  ग्रामसभा के अनुमति के बिना क्षेत्र में कैम्प न खोलने , पुल पुलिया का निर्माण नहीं करने, बस्तर में नरसंहार बंद करने, इंद्रावती नदी में बन रहे पुल का विरोध करने व नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के डोंड्रीबेड़ा कैम्प के समीप शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे ग्रामीण महिलाओं का ड्रोन द्वारा नहाते समय वीडियो बनाने वाले दोषी थानेदार सुक्कू नुरेटी तथा अन्य पुलिसकर्मी जो इस निंदनीय घटना में शामिल थे, उन्हें कठोर सजा देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम भैरमगढ़ तहसीलदार जुगल किशोर पटेल को ज्ञापन सौपा गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में रैली लेकर मुख्यालय आ रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रास्ते मे रोक दिया।  

ग्रामीणों का आरोप है कि रैली को रोकने के लिए उनपर पुलिस ने बल प्रयोग किया। जिस पर भैरमगढ़ के एसडीओपी तारेश साहू का कहना है कि पुलिस ने किसी ग्रामीण पर बल प्रयोग नहीं किया हैं। उनका कहना था कि ग्रामीण पुलिस को देखकर खुद भाग रहे थे। जिन्हें वापस बुलाकर समझाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news