सुकमा

ग्रामीणों ने कहा- ड्रोन से भी गिराए गए बम
13-Jan-2023 10:30 PM
ग्रामीणों ने कहा- ड्रोन से भी गिराए गए बम

नक्सलियों ने हिड़मा की मौत से किया इंकार, एयर स्ट्राइक में एक नक्सली की मौत स्वीकारी
अमन सिंह भदौरिया
दोरनापाल, 13 जनवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
बुधवार को सुकमा बीजापुर और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर एमआई 17 का भी उपयोग किया। जिसके बाद सोशल मीडिया में नक्सली कमांडर बटालियन हेड हिड़मा के मारे जाने की खबरें आने लगी। 

हालांकि पुलिस के द्वारा इस तरह की खबरों से इंकार किया गया, वहीं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिड़मा की मौत और नक्सलियों को हुए नुकसान की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के भारी नुकसान होने का अंदेशा लगाया है।

इन सबके बीच गुरुवार को ‘छत्तीसगढ़’की टीम ने घटनास्थल की पड़ताल की। पड़ताल में पाया कि घटनास्थल पर नौ अलग-अलग गड्ढे दिखाई पड़े, जिसमें छर्रे पड़े हुए थे और आसपास प्लास्टिक के कुछ अवशेष पड़े हुए थे वहीं गड्ढों से ठीक डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर खुले मैदान से कारतूस का एक खोखा भी मिला जिससे यह साफ हो गया कि उसी जगह मुठभेड़ हुआ। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर से हुए इस ऑपरेशन में एक पायलट समेत छह जवानों को गोली लगने की बात सामने आई। हालांकि सीआरपीएफ के आईजी द्वारा देर शाम बयान जारी किया गया जिसमें सभी जवानों को सुरक्षित बताया गया है वही बस्तर आईजीपी सुंदरराज ने भी किसी भी अप्रिय घटना से इंकार किया है।


 9 गड्ढों में मिले छर्रे ग्रामीणों ने सहेजे अवशेष, घटनास्थल से मिला कारतूस

‘छत्तीसगढ़’को घटनास्थल का रास्ता बता रहे इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि उस दौरान कुछ लोग वहां धान मिंजाई कर रहे थे, अचानक ड्रोन से बमबारी शुरू हुई जिसके बाद हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा और फायरिंग शुरू हो गई। अब आसपास नक्सली मौजूद रहे या नहीं इस बात पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

हालांकि नक्सलियों की तेलंगाना कमेटी द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया है कि वहां नक्सली मौजूद रहे और खास तौर पर हिड़मा जो कि नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य होने के साथ-साथ बटालियन नंबर 1 का हेड माना जाता है वहां मौजूद रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि खुले खेत पर 9 जगह बम गिरे हैं, वहीं मौके से डेढ़ सौ से 200 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने स्थान दिखाया जहां हेलीकॉप्टर से गोलीबारी की जा रही थी।

ऑपरेशन के बाद आया नक्सलियों का बयान कहा- हिड़मा जिंदा है
सुकमा माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता ने जारी किया एयर स्ट्राइक हुए अवशेष के तस्वीरों के साथ प्रेसनोट, 11 तारीख को हुए एयर स्ट्राइक हमले में साक्ष्य के रूप में जारी किया तस्वीर। एयर स्ट्राइक में पीएलजीए की एक महिला नक्सली मारी गई। मारी गई महिला नक्सली की तस्वीर भी जारी किया गया।

तस्वीरों में बस्तर के जंगल में हुए हवाई हमले की निंदा करते हुए जारी किया तस्वीर, 2021 से 2023 में अब तक तीन बार हवाई हमले का लगाया आरोप।

 दक्षिण बस्तर के सरहदी इलाकों के मडक़नगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मड़पादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली, और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा तेलंगाना, व छत्तीसगढ़ के पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी करने का आरोप लगाया ।  इस तरह हवाई हमले को लेकर आदिवासी ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है, खेतों में काम करने में ग्रामीण डर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news