बेमेतरा

1.35 लाख लेकर भाग रहे नाबालिग को किसानों ने पकड़ा
14-Jan-2023 2:42 PM
1.35 लाख लेकर भाग रहे नाबालिग को किसानों ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जनवरी।
जिला सहकारी बैंक बेमेतरा में लोगों की सजगता के कारण उठाई गिरी की घटना टल गई । इस घटना में मध्यप्रदेश के गिरोह की संलिप्तता बताई जा रही है । बैंक में मौजूद किसानों ने घटना को अंजाम देने के दौरान एक नाबालिग को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम निनवा निवासी किसान ईश्वरी वर्मा धान बिक्री की राशि निकालने जिला सहकारी बैंक बेमेतरा आया था। दोपहर करीब 2.30 बजे किसान जो 1 लाख 35 हजार रुपए की रकम बैंक से निकालकर बाहर आया और अपने मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर मोबाइल पर आए अलर्ट मैसेज को पढऩे में व्यस्त हो गया।

डिक्की से निकालते किसानों ने देखा
इस दौरान गिरोह में शामिल नाबालिग लडक़ा किसान के वाहन की डिग्गी को खोलकर, उसमें रखे 1 लाख 35 हजार नगद रकम को लेकर बैंक से तेज गति बाहर निकलने लगा । इस दौरान बैंक में मौजूद कुछ किसानों की नजर संदिग्ध लडक़े पर पडऩे पर पकडऩे के लिए भागे। लडक़ा तेज गति से भागने लगा लेकिन किसानों ने संदिग्ध लडक़े को पकड़ लिया और उसके पास से 1 लाख 35 हजार की नगद रकम बरामद किया।

 नाबालिग के साथ और 3 लोगों की संलिप्तता
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई । घटनास्थल पहुंचने पर लोगों ने नाबालिग लडक़े को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने पर, इस नाबालिग लडक़े के साथ और लोगों की सलिप्तता उजागर हुई। जिसमें एक महिला समेत 3 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है ।

जिला सहकारी बैंकों में पूर्व में भी उठाईगिरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है क्योंकि गिरोह के सदस्यों को भली-भांति वाकिफ होते हैं, कि इस सीजन में प्रदेश के किसान धान बिक्री की रकम को लेने बड़ी संख्या में जिला सहकारी बैंक पहुंचते हैं । यहां गिरोह के सदस्य किसानों पर नजर बनाए हुए होते हैं । कई सदस्य बैंक के अंदर भी मौजूद होते हैं । जो रकम निकालकर बाहर जा रहे हैं किसानों का पीछा कर रकम को पार करने का हर संभव प्रयास करते हैं।

दीगर प्रदेश के गिरोह घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी व उठाईगिरी की घटनाएं बढ़ी है । दीगर प्रदेश से आए अपराधियों के द्वारा इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है । ठोस कार्रवाई के अभाव में इन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लगातार इन घटनाओं में इजाफा हुआ है। वर्तमान में उठाईगिरी की इस घटना में भी मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी नाबालिग लडक़े को पकड़ा गया है, जबकि उसके साथी फरार होने में सफल रहे। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news