बेमेतरा

साहू समाज कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से कर रहा - तिवारी
14-Jan-2023 3:45 PM
साहू समाज कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से कर रहा - तिवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जनवरी।
कबीर पंथी साहू समाज का प्रदेश स्तरीय 11वां वार्षिक अधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, परिचय पुष्प विमोचन का 13 जनवरी को ग्राम बिरोदा (धमधा) में शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किसान नेता योगेश तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज के समय की आवश्यकता है। इस प्रकार के सम्मेलन में युवक-युवतियों को एक दूसरे के बारे में जानने समझने का अवसर मिलता है। परिचय सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान युवक-युवतियां एक मंच पर अपना परिचय देते हैं एवं भावी जीवन साथी का चयन करते हैं। इसके साथ ही इस बात का विश्वास भी होता है कि यहां मिलने वाली समस्त जानकारियां विश्वसनीय होंगी।

साहू समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश का संगठित समाज है, जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करते आ रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। इस दौरान संरक्षक द्वारिका साहू रायपुर, रुपदाश साहू जरौदा, सीतादेवी साहू बोरशी दुर्ग, प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू बुडेरा खरोरा, जिला पदाधिकारी संरक्षक डामन लाल साहू पहांदा, संतोष साहू बिरोदा, अध्यक्ष पोशुराम साहू पहांदा, उपाध्यक्ष तिलक साहू बिरोदा, निर्मल साहू सिलघट, सचिव राजाराम साहू पहांदा, कोषाध्यक्ष रेखालाल साहू, आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news