कोरिया

बैकुंठपुर (कोरिया), 14 जनवरी। कोरिया जिले के जिला प्रशासन और जिला रेडक्रास समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और एसपी कोरिया त्रिलोक बंसल ने पहुंच कर रक्तदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह की पत्नी एकता लंगेह और उनके भाई सिद्धार्थ गौर ने भी रक्तदान किया। दोपहर 2 बजे तक 32 यूनिट ब्लड आ चुका था। रक्तदान के बाद कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि रक्त दान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आ जाती है और फिर कई बीमारियां लग सकती हैं जों कि पूरी तरह से गलत धारणा है। रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है। कई बार खून की कमी से लोगों की जान तक चली जाती है इसलिए लोग आगे आए और रक्तदान करेें। एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि ब्लड डोनेशन से आप किसी जरूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद जरूरी है। वहीं एसईसीएल के जीएम और सौम्य महिला मंडल की महिलाओंं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सेंगर पूरा स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ और जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।