सरगुजा

सरगुजा पुलिस के नेतृत्व में ताइक्वांडो चतुर्थ कलर बेल्ट प्रशिक्षण सह परीक्षा शुरू
14-Jan-2023 8:16 PM
सरगुजा पुलिस के नेतृत्व में ताइक्वांडो चतुर्थ कलर बेल्ट प्रशिक्षण सह परीक्षा शुरू

 150 से अधिक बच्चे हो रहे आत्मरक्षा के गुण से प्रशिक्षित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,14 जनवरी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग  के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा बच्चों मे आत्मरक्षा के गुण विकसित करने के उद्देश्य से ‘हिम्मत’ अभियान चलाकर प्रशिक्षित कर  परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस लाइन के ताइक्वांडो हॉल मे सरगुजा ताइकांडो संघ के तत्वधान में चतुर्थ कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन माननीय महापौर डॉ अजय तिर्की, सरगुजा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, ए.टी. राजीव परीक्षक के उपस्थित में किया गया,प्रशिक्षण मे सरगुजा जिले के लगभग 150 से अधिक बच्चे आत्मरक्षा के गुण से प्रशिक्षित हो रहे हैं जिनकी बेल्ट प्रमोशन एवं परीक्षा कल दिनांक को आयोजित की जायगी।

उद्घाटन के दौरान, सरगुजा ताइक्वांडो संघ के सचिव अशोक कुमार द्विवेदी,पुलिस लाइन ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, निलेश प्रताप देव, वीरेंद्र पैकरा, पूजा, देव प्रसाद कश्यप, शशिकांत, प्रिंस विश्वकर्मा, राजकुमार केसरवानी, आशीष सील, दीपक गुप्ता, विपिन पटेल, जॉनी एस के, उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news