सरगुजा

नवार्ड के डायरेक्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम में नरवा घुरवा सहित छत्तीसगढ़ मॉडल को करेंगे साझा- अजय बंसल
14-Jan-2023 8:36 PM
नवार्ड के डायरेक्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम में नरवा घुरवा सहित छत्तीसगढ़ मॉडल को करेंगे साझा- अजय बंसल

पुरी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अपेक्स बैंक के डायरेक्टर लेंगे भाग
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,14 जनवरी।
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित नवार्ड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के डायरेक्टर अजय बंसल, द्वारिका साहू,राकेश ठाकुर,शंकर सोढ़ी पहुंचेंगे। इस प्रशिक्षण में देशभर के सहकारी रैंक के डायरेक्टर भाग लेंगे। अपेक्स बैंक के डायरेक्टर अजय बंसल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का मॉडल नरवा घुरवा बाड़ी, गोबर खरीदी, राजीव गांधी किसान योजना, भूमिहीन योजना,गोबर से पेंट बनाने सहित अन्य मॉडल को देश भर के निदेशकों के साथ साझा करेंगे।

केंद्र सरकार के नवार्ड कार्यक्रम के तहत उड़ीसा राज्य के पुरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित है। प्रशिक्षण देशभर के सहकारी बैंक के निदेशकों को दिया जाएगा व उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। अपेक्स बैंक के डायरेक्टर अजय बंसल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की योजना को रखने का मौका मिला है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का मॉडल नरवा गरवा घुरवा बाड़ी से कैसे किसानों को फायदा मिला है उसका विस्तार से उल्लेख करेंगे। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा गोबर खरीदी और कैसे गोबर से पेंट बनाया जा रहा है बताएंगे।

गोधन योजना से कैसे किसान समृद्ध हो रहे हैं इसके बारे में बताया जाएगा।राजीव गांधी किसान योजना से ऋण माफी सहित इससे किसानों को कैसे अन्य लाभ हो रहा हैं उल्लेख किया जाएगा।इसके अलावा सहकारी से जुड़ी सभी योजना जो छत्तीसगढ़ राज्य में लागू है,देश भर के निदेशकों के साथ साझा करने की बात अजय बंसल ने कही।

श्री बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल उन्हें  पहले अपेक्स बैंक के डायरेक्टर की जिम्मेदारी दिए और अब केंद्र सरकार द्वारा नवार्ड कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है,इस पर वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे।इस जिम्मेदारी के लिए श्री बंसल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news