सरगुजा

सडक़ सुरक्षा सप्ताह, पुलिस ने किया नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
14-Jan-2023 8:40 PM
सडक़ सुरक्षा सप्ताह, पुलिस ने किया  नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

ऑटो, बस एवं मालवाहक वाहनों के चालकों, परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,14 जनवरी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत च्च्पथ सुरक्षा - जीवन रक्षाज्ज् अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रम आमनागरिकों के हित मे आयोजित किये जा रहे हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे न्यू बस स्टैंड अम्बिकापुर मे सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओ मे कमी लाने के उद्देश्य से ऑटो चालकों, बस चालकों एवं ट्रक चालकों सहित अन्य मालवाहक वाहनो के चालकों, परिचालको का नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजन के दौरान लगभग 300 कि संख्या मे चालक, परिचालक सदस्य लाभान्वित हुए एवं सरगुजा पुलिस कि इस अभिनव पहल के लिए आभार भी प्रकट किये, जिन वाहन चालकों, परिचालको को नेत्र एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी थी उनका मौक़े पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में जरुरी जाँच कर इलाज किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चालक एवं परिचालक दल के सदस्यों एवं आमनागरिकों को यातायात के नियमो का पालन करने हेतु समझाईस दी गई एवं सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के बारे मे बताकर यातायात नियम तोडऩे वालो की शिकायत दर्ज करने हेतु जानकारी दी गई, जिसमे शिकायत दर्ज करने वाले नागरिकों की जानकारी गोपनीय रखे जाने की बात बताई गई।

ऑटो, बस चालकों, परिचालकों को वर्दी पहनने, नेम प्लेट लगाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही सिग्नल जम्प नहीं करने, नशा कर वाहन नहीं चलाने सहित वाहन मे छमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने, बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी गई।

 नियमो का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समझाईस के साथ साथ ठोस चलानी कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गई।

स्वस्थ्य एवं जागरूकता शिविर के दौरान रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको,उप निरीक्षक सरफऱाज फिऱदौशी, बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय समेत यातायात एवं बस स्टैंड सहायता केंद्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news