सरगुजा

पुलिस-जनता में बेहतर संबंध स्थापित करने गुमगुरा में चलित थाना का आयोजन
14-Jan-2023 8:48 PM
पुलिस-जनता में बेहतर संबंध स्थापित करने गुमगुरा में चलित थाना का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,14 जनवरी।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से चलित थाना लगाकर आमनागरिकों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन द्वारा ग्राम गुमगुरा मे चलित थाना लगाकर ग्रामीणो की शिकायत व समस्याएं सुनी गई।

चलित थाना के आयोजन के दौरान ग्रामीणों के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आश्वास्त किया गया एवं ग्रामीणों को काननू के प्रति जागरूक कर विभिन्न अपराधो की रोकथाम व कमी लाने के लिये जानकारी दी एवं ग्रामीणों को साइबर काईम से बचने के लिये जागरूक किये ताकि लोग आनलाईन ठगी के शिकार न हो।

चलित थाना के पश्चात हाई स्कूल गुमगरा कला स्कूल मे यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को यातायात नियमो की जानकारी प्रदान किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दिया गया, यातायात नियमो के तहत दुपहिया वाहन चालते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठाने वाहन चालते समय मोबाईल फोन नहीं चलाने, बिना लायसेंस एवं नाबालिक को वाहन नहीं चलाने की समझाईस दिया गया, साथ ही यातायात जागरूगता अभियान के तहत सरगुजा पुलिस के विभिन्न अभियान अभिव्यक्ति ऐप हिम्मत कार्यक्रम ऑन लाईन ठगी एवं सायबर ठगी के संबंध विस्तृत जानकारी दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news