दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 जनवरी। दंतेवाड़ा किरंदुल थाना क्षेत्र में भतीजे द्वारा चाचा की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत बुधवार को समलवार गांव में आरोपी देवा कुंजाम (35) वर्ष ने अपने चाचा बोसे कुंजाम से जमीन के मुद्दे पर विवाद किया। आरोपी ने अधिक जमीन रखे जाने का आरोप लगाते हुए चाचा के सिर पर डंडे से घातक प्रहार कर दिया, जिससे मृतक के सिर से खून निकलने लगा। उक्त घटना के 2 दिन बाद विगत शुक्रवार को बोसे ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों द्वारा गुरुवार को किरंदुल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किरंदुल जितेंद्र ताम्रकार के नेतृत्व में दल गठित किया गया। पुलिस दल ने आरोपी की पतासाजी की। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर की छापेमारी की। पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने मृतक की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।