बस्तर

मकर संक्राति की विशेष पूजा साथ नव निर्मित गुबंद पूजा विधान
15-Jan-2023 2:25 PM
मकर संक्राति की विशेष पूजा साथ नव निर्मित गुबंद पूजा विधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जनवरी
। रियासत कालीन श्री जगन्नाथ मंदिर में शताब्दियों से चली आ रही पंरपरानुसार इस वर्ष भी मंकर संक्राति पर्व की विशेष पूजा संपन्न की गई। मंकर संक्राति के अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर के हुये जीर्णोद्वार के साथ बनाये गये नवीन गुबंद का पूजा विधान भी संपन्न किया गया ।

360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के ब्राम्हणों के द्वारा रियासत कालीन पंरपरा का निर्वहन करते हुये भगवान जगन्नाथ स्वामी, माता सुभद्रा एवं बलभ्रद स्वामी, माता लक्ष्मी तथा श्री राम मंदिर में मंकर संक्रांति की विशेष पूजा संपन्न की गई जिसके तहत भगवान जगन्नाथ मंदिर के भोगसार में तिल के लड्डू व दूध से मकर का विशेष भोग अर्पण किया गया साथ ही भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी का भोग भी अर्पण किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में  आरण्यक ब्राम्हण समाज के ब्राम्हणों सहित विभिन्न ग्रामों से पहुंचे श्रद्वालु ने भोग प्रसाद ग्रहण किया ।

360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ईश्वरनाथ खंबारी ने बताया कि समाज की पहल पर शताब्दीयों पूराने रियासत कालीन जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्वार का कार्य भी लगभग संपन्न किया गया है। जिसमें एक नवीन गुबंद का निर्माण किया गया था मंकर संक्राति के अवसर पर इस नवीन गुबंद की विधिवत पूजा विधान संपन्न किया गया ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news