बेमेतरा

टमाटर से पैसे बनाने किसानों के पास चिल्हर दुकानदारी ही विकल्प
15-Jan-2023 3:13 PM
टमाटर से पैसे बनाने किसानों के पास चिल्हर दुकानदारी ही विकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जनवरी।
जिले के टमाटर उत्पादक किसान घटती कीमतों से बेतहाशा परेशान हैं। जिस तरह से थोक बाजार का दाम बाजार में कम होते जा रहा है, उसने किसानो की चिंता बढ़ा दी है। किसान फसल तोडऩे से कतरा रहा है। खरीफ फसल कि रवानगी के बाद रबी फसल कि तैयारी के साथ ही सब्जी उत्पादन के लिए किसान जद्दोजहद शुरू कर देते हैं। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बैजी, लोलेसरा, पदमी, पदुमसरा, हडगाव, किरकी, निनवा समेत आसपास के क्षेत्र में टमाटर कि खूब पैदावार है। किसानों को किसी भी मंडी में दाम नहीं मिल रहा। दुर्ग जिले के धमधा इलाके से जुडे साजा ब्लॉक के अनेक गांवों के साथ भी यही समस्या खड़ी है। 

सेमरिया के रामेश्वर पटेल ने बताया कि इस साल दिसंबर के बाद से ही टमाटर के दामों में तेजी नहीं आई। जिले में प्रमुख तौर पर टमाटर की पैदावारी साजा, थान, खम्हरिया व बेमेतरा तहसील में लिया जा रहा है। बेरला व नवागढ़ तहसील में भी टमाटर की फसल ली जा रही है। इनके अलावा 27 किस्म की साग सब्जी की फसल कुल 18,613 हेक्टेयर में लिया जाता है। कुल उत्पादन 3,71,928 टन का है। कृषि मामलों के जानकार डॉ. डोशन साहू ने बताया कि किसानों के पास अपना साग-सब्जी खुले बाजार में बेचने के आलावा कोई विकल्प ही नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news