गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। ग्राम मानिकचौरी मे भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के द्वारा स्व सहायता समूह के महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मानिकचौरी के सरपंच बुद्धेश्वर साहू उपस्थित थे। प्रशिक्षण में ट्रेनर द्वारा समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने के गुर सिखाए गया। साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ कैसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके इस पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से सुश्री सरोज पांडे, उद्योग एवं व्यापार विभाग से प्रवीण कुमार त्रिवेदी, परियोजना प्रभारी रविकांत साहू, नीलकंठ विश्वकर्मा, कृषि विभाग से एलके तिवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, रविन्द्र सोनारे पूर्व सरपंच श्रीमती हेमलता साहू, सत्यवती साहू, लक्ष्मी चंद्राकर, प्रतिभा साहू, पूर्णिमा साहू, कृष्णा मांडे आदि मौजूद थे। अंत में सभी प्रतिभागी समूह के सदस्यों को प्रमाण पत्र भी बांटा गया।