सुकमा

वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी, हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने की दी समझाइश
15-Jan-2023 5:44 PM
वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी, हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने की दी समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 15 जनवरी।
यातायात सप्ताह के दौरान शनिवार को गांधी चौक पर वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस व नगर पुलिस के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

शनिवार दोपहर रथ के साथ नगर भ्रमण करते हुए लोगों को यातायात नियमों के बारे में समझाया गया। बीजापुर ट्रैफिक प्रभारी एवं भोपालपटनम थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव और स्टॉफ़ की उपस्थिति में आने-जाने वालों को लाइसेंस साथ रखने  और हेलमेट लगाकर चलने की समझाइश दी गई। 

 ट्रैफिक प्रभारी ने लोगों को सडक़ सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से बाइक में तीन सवारी ना बैठना, हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना, नशे की हालत में गाड़ी ना चलाना आदि की समझाइश दी गई। पुलिस ने वाहन चलाने के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने सहित यातायात के अन्य नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया।

 यातायात प्रभारी ने कहा है कि हम सब अच्छे से जानते है कि सडक़ दुर्घटना में ज्यादा मौतें होती है, जिसका हम यातायात नियमों का पालन कर बचाव कर सकते हैं। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए और चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के पूरे दिनों में लोगों को समझाइश के साथ ही जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news