सरगुजा

सरकारी राशन दुकान में खाद्यान्न के लिए जा रहे पैसे, ग्रामीणों में रोष
15-Jan-2023 8:05 PM
सरकारी राशन दुकान में खाद्यान्न के लिए जा रहे पैसे, ग्रामीणों में रोष

कलेक्टर से जनदर्शन में करेंगे शिकायत, दिसंबर 2023 तक हितग्राहियों को निशुल्क चावल का होना है वितरण
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर,15 जनवरी।
उचित मूल्य दुकान  संचालक के द्वारा निशुल्क खाद्य वितरण की अनदेखी करते हुए 1 प्रति किलो के हिसाब से हितग्राहियों से पैसा लेने का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने इसकी शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर से करने की बात कही है।

ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी के कारण हुए आर्थिक व्यवधान के चलते गरीबों को होने वाली कठिनाइयां को दूर करने और खाद्य सुरक्षा पर महामारी के प्रभाव कम करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार के द्वारा अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किए गए थे। दिसंबर 2020 तक राशन कार्ड हितग्राहियों को राज्य सरकार की ओर से 35 किलो  निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया तो वहीं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो प्रति व्यक्ति-प्रति माह  अतिरिक्त चावल दिसंबर 2020 तक मुफ्त दिया गया। जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक सरकार के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अंत्योदय एवम प्राथमिकता राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाना है।

मामला सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर शासकीय उचित मूल्य दुकान का है, जहां सोसायटी संचालक रायधन जांगड़े के द्वारा जनवरी 2023 में 1 रुपए प्रति किलो चावल के हिसाब से हितग्राहियों से पैसा लिया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और इसकी शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर से करेंगे। इससे पूर्व अभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा चैनपुर गांव के सैकड़ों राशन कार्ड हितग्राहियों को चना के जगह बाल्टी का वितरण किया गया था। 

हितग्राही किरण सिंह, संतोषी , गंगावती, सोनम, घूरन मरकाम, विफैया,  लीलावती, सरिता, फूलभाई, बाल साय, मनेश्वर , नईहर साय,धनेश्वर, राम दयाल, गुलाब सिंह, सिवा राम, सोनमंदरि, चिल्हो बाई, सहित गांव के अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास के गांव में राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क में चावल का वितरण उचित मूल्य दुकान  से किया जा रहा है, परंतु चैनपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक रायधन जांगड़े के द्वारा जनवरी 2023 में निशुल्क खाद्यान्न वितरण न करके 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खाद्यान्न का पैसा लिया जा रहा है। 

साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दो-तीन माह पूर्व उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा गांव के सैकड़ों राशन कार्ड हितग्राहियों को सरकारी चना की जगह बाल्टी का वितरण किया गया था। साथ ही ग्रामीणों को कहना है कि मंगलवार को जनदर्शन में सरगुजा कलेक्टर से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी।

ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा अतिरिक्त चावल का आवंटन हितग्राहियों को नहीं किया गया था। शिकायत उपरांत राशन का वितरण किया गया, वहीं जांच में आए अधिकारी के द्वारा खानापूर्ति कर दिया गया।

जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी-खाद्य अधिकारी
खाद्य अधिकारी सतपाल सिंह ने इस संबंध में बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को अंतोदय व प्राथमिकता राशन कार्ड हितग्राहियों को निशुल्क  खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए हैं। अगर संचालक के द्वारा पैसा लेकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पैसा वापस किया जाएगा- उचित मूल्य दुकान संचालक
उचित मूल्य दुकान संचालक रायधन जागड़े का कहना है कि 25928 रूपए का डीईओ आया हुआ था इसके एवज में अंतोदय व प्राथमिकता राशन कार्ड धारियों से 1 रुपए  प्रति किलो के हिसाब  से पैसा लिया जा रहा था। मुझे 3 दिनों पूर्व ही खाद्य अधिकारी के द्वारा निशुल्क चावल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं जिन हितग्राहियों से पैसा लिया गया है, उन्हें वापस किया जाएगा। साथ ही अगले माह से निशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news