सरगुजा

यू 16 जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम पाली में बढ़त के आधार पर सरगुजा सेफा में
15-Jan-2023 8:28 PM
यू 16 जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम पाली में बढ़त के आधार पर सरगुजा सेफा में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जनवरी।
यू 16 जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम पाली में बढ़त के आधार पर सरगुजा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यू 16 प्लेट ग्रुप का तीसरा मैच सरगुजा एवं जशपुर के बीच 14 जनवरी को प्रारंभ हुआ। सरगुजा  ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, सरगुजा की तरफ से रोहित यादव ने 135 रन एवं सिद्धार्थ सिंह ने 43 रन, ओमकारेश्वर सिंह 23  रन, के साथ कुल 270 रन 70.5 ओवर में 10 विकेट खोकर बनाएं। 

जशपुर के तरफ से बॉलिंग करते हुए तुशार सेन शानदार 4 विकेट ,रूद्र साहू ने 3 विकेट, अमन और अंशदीप ने एक-एक विकेट लिए । जबाव में जशपुर ने 10 विकेट के नुकसान पर 193  रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें रूद्र साहू 35 रन संदीप नायक 31 अमन राज 34 रन तुषार 26 रन शुभम पांडे 35 रन बनाकर आउट हुआ।
सरगुजा की तरफ से बॉलिंग करते हुए नैवेद्य गुप्ता ने सर्वाधिक 6 विकेट ओमकारेश्वऱ  2 विकेट रोहित एवं सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट लिया। प्रथम पारी में बढ़त के आधार पर सरगुजा ने जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  बेस्ट बॉलर सरगुजा के नैवेद्य गुप्ता एवं बेस्ट बैट्समैन रोहित यादव रहे।

सेमीफाइनल में सरगुजा का मुकाबला रायपुर में कोरबा के साथ  17-18 जनवरी को होगा। इस मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया एवं महेश वर्मा तथा आबजर्वर कमल घोष स्कोरर महेश दत्त मिश्रा एवं सलेक्टर प्रमोद करमाकर थे।

मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल रहे। मैच में सोमेंद्र प्रताप सिंह, विकास शर्मा, जीवन यादव, शैलेश सिंह, कार्तिक शर्मा, नितिन तिर्की, अरुण मिंज, विनोद एक्का, कमल निकुंज , अरुण पटवा, शोभित दासगुप्ता, ज्ञानेश्वर सिंह, विशेष दुबे, आयुष सिंह, मुजाहिद खान, विनीत जैसवाल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news